पीएम मोदी को मिला गुयाना का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस', राष्ट्रपति इरफान अली ने किया सम्मानित

PM Modi in Guyana: पीएम मोदी को गुयाना ने अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया। राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। एक दिन पहले ही गुयाना और बारबाडोस प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित करने का ऐलान किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया गया।

Highest national award of Guyana: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना ने अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साझा की। एक दिन पहले ही बुधवार को गुयाना और बारबाडोस ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया था। वहीं डोमिनिका ने भी पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया था।

पीएम मोदी को 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' पुरस्कार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, "भारत के लिए एक और उपलब्धि! गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक समुदाय के लिए उनकी असाधारण सेवा, राजनीतिज्ञता और भारत-गुयाना संबंधों को गहरा करने में योगदान के लिए गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया।"

डोमिनिका ने दिया मोदी को सर्वोच्च सम्मान

इससे पहले डोमिनिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी के दौरान कैरेबियाई राष्ट्र में उनके योगदान और भारत और डोमिनिका के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के प्रति उनके समर्पण के लिए अपना शीर्ष पुरस्कार प्रदान किया है। प्रधानमंत्री अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना में हैं, और उन्हें बुधवार को यहां भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन द्वारा "डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर" से सम्मानित किया गया।

End Of Feed