जो बाइडन की जॉर्डन यात्रा स्थगित, जानें फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने बैठक से क्यों किया इंकार
Israel Hamas War Update: गाजा सिटी अस्पताल पर हमले को लेकर फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ निर्धारित बैठक रद्द कर दी है। वहीं बाइडन ने भी जॉर्डन की अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इजरायली हवाई हमले में गाजा सिटी अस्पताल में सैकड़ों लोग मारे गए।
जो बाइडन ने अपनी जॉर्डन यात्रा कर दी स्थगित।
Joe Biden in Israel: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पश्चिम एशियाई नेताओं के साथ बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गाजा के एक अस्पताल पर इजराइली हमले के विरोध में अब्बास ने यह फैसला किया है। वहीं व्हाइट हाउस ने बताया है कि गाजा अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जॉर्डन की अपनी यात्रा स्थगित कर दी है।
फिलिस्तीन राष्ट्रपति के साथ बाइडन ने रद्द की बैठक
अब्बास को जॉर्डन के अम्मान में बुधवार को प्रस्तावित बैठक में जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ शामिल होना था। इस बैठक में उन्हें बाइडन के साथ इजराइल-हमास युद्ध के ताजा हालात पर चर्चा करनी थी। हमास के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा के अस्पताल पर हमले में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्थगित की जॉर्डन की यात्रा
व्हाइट हाउस ने कहा कि मंगलवार को गाजा अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जॉर्डन की अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। शरू में, बाइडन को हमास के साथ संघर्ष के दौरान इजराइल का दौरा करने के बाद जॉर्डन की यात्रा करनी थी। ज्वाइंट बेस एंड्रयूज, मैरीलैंड से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के लिए रवाना हुए।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजराइल के लिए रवाना
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बुधवार (स्थानीय समय) को ज्वाइंट बेस एंड्रयूज, मैरीलैंड से इजराइल के लिए रवाना हुए, रॉयटर्स ने बताया। हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता से खड़े होने के लिए बुधवार को इजराइल पहुंचकर वह वहां शीर्ष इजराइली नेताओं के साथ अगले कदम पर परामर्श करेंगे। बाइडन नेताओं से मिलने और गंभीर मानवीय जरूरतों को संबोधित करने के लिए जॉर्डन की यात्रा करेंगे। अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर साझा करते हुए, बाइडन ने मंगलवार को कहा, "मैं हमास के क्रूर आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता दिखाने और अगले कदमों पर परामर्श करने के लिए कल इज़राइल की यात्रा कर रहा हूं। इसके बाद मैं जॉर्डन की यात्रा करूंगा।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited