व्लादिमीर पुतिन का 'रणनीतिक कदम'? एडवर्ड स्नोडेन को दे दी रूस की नागरिकता, US की खुफिया एजेंसियों की जासूसी के खोल चुके हैं राज
यह आदेश एक सरकारी वेबसाइट पर शेयर किया गया है। यूएस की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के पूर्व ठेकेदार स्नोडेन अमेरिका में अभियोजन का सामना करने से बचने के लिए साल 2013 से रूस में रह रहे हैं। स्नोडेन पर अमेरिका के सरकारी निगरानी कार्यक्रमों के ब्यौरे वाले डॉक्यूमेंट्स लीक करने का आरोप है।
स्नोडेन पर अमेरिका के सरकारी निगरानी कार्यक्रमों के विवरण वाले दस्तावेजों को लीक करने का आरोप है। (फोटोः AP)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार (26 सितंबर, 2022) को पूर्व अमेरिकी सिक्योरिटी कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन को अपने मुल्क की नागरिकता (रूसी) दे दी। राष्ट्रपति की ओर से साइन किए गए एक आदेश के मुताबिक, स्नोडेन उन 75 विदेशी नागरिकों में शामिल हैं, जिन्हें रूस की नागरिकता दी गई है।
यह आदेश एक सरकारी वेबसाइट पर शेयर किया गया है। यूएस की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के पूर्व ठेकेदार स्नोडेन अमेरिका में अभियोजन का सामना करने से बचने के लिए साल 2013 से रूस में रह रहे हैं। स्नोडेन पर अमेरिका के सरकारी निगरानी कार्यक्रमों के ब्यौरे वाले डॉक्यूमेंट्स लीक करने का आरोप है।
स्नोडेन को 2020 में स्थायी निवास दिया गया था। स्नोडेन ने तब कहा था कि उन्होंने अपनी अमेरिकी नागरिकता को छोड़े बिना रूसी नागरिकता के लिए आवेदन करने की योजना बनाई है।
यूएस के नॉर्थ कैरोलीना में जन्मे (21 जून, 1983 को) स्नोडेन फिलहाल 39 बरस के हैं। उनका पूरा नाम- एडवर्ड जोसेफ स्नोडेन है, जबकि उनकी पत्नी का नाम लिंडसे मिल्स हैं। इनसे स्नोडेन की 2017 में शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं।
दो नवंबर को स्नोडेन दंपति ने ऐलान किया था कि वे रूस की नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे है, जबकि वह इस दौरान अमेरिकी नागरिकता भी अपने पास रखेंगे।
वह हाईस्कूल ड्रॉपआउट हैं और उन्होंने 1999 से 2005 के बीच एक कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाई की थी। उन्होंने जीईडी तो पूरी की, पर कॉलेज डिग्री नहीं ली। फिर मई 2004 में वह आर्मी रिजर्व में स्पेशल फोर्सेस कैंडिडेट के तौर पर एनलिस्ट हुए, पर चार महीने बाद ही वहां से डिस्चार्ज हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'अमेरिका के लिए महान दिन', डोनाल्ड ट्रंप ने FBI डायरेक्टर के इस्तीफे का किया स्वागत
तालिबान को मान्यता देने की कार्रवाई शुरू, मॉस्को ने आतंकवादी सूची से हटाया, अफगानिस्तान ने फैसले का किया स्वागत
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited