'दोस्त' ट्रंप ने बताया कब अमेरिका जाएंगे PM मोदी, फोन पर बात के दौरान मिला है न्योता
पीएम मोदी फरवरी में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। हालांकि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की तारीख अभी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की जानकारी दी है।

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
- पीएम मोदी जाएंगे अमेरिका
- ट्रंप से बातचीत के बाद हुआ फैसला
- ट्रंप ने पीएम मोदी के दौरे की दी जानकारी
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ही बता दिया है कि पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे। सोमवार रात हुए दोनों नेताओं के बीच बातचीत में ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया था। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी संभवत: फरवरी में अमेरिका का दौरा करेंगे।
ये भी पढ़ें- जल्द अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, ट्रंप के साथ हुई फोन पर बातचीत; जानिए किन मुद्दों पर रहा जोर
फरवरी में अमेरिका जाएंगे मोदी!
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके साथ बैठक के लिए संभवत: फरवरी में ‘व्हाइट हाउस’आएंगे। ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा से ‘ज्वाइंट बेस एंड्रयूज’ लौटते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से कहा- ‘‘आज सुबह (सोमवार) मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई। वह संभवतः अगले महीने फरवरी में ‘व्हाइट हाउस’ आएंगे। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं।’’
मोदी और ट्रंप में कैसी दोस्ती
ट्रंप और मोदी के बीच अच्छे मित्रवत संबंध हैं। दोनों ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में दो अलग-अलग रैलियों में हजारों लोगों को संबोधित किया था। नवंबर 2024 में ट्रंप की शानदार चुनावी जीत के बाद मोदी उनसे बात करने वाले विश्व के तीन शीर्ष नेताओं में शामिल थे।
पीएम मोदी ने भी किया था ट्वीट
बता दें कि इससे पहले एक बयान में कहा गया था कि मोदी और ट्रंप ने पश्चिम एशिया और यूक्रेन के हालात सहित वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श किया तथा वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। इसमें कहा गया कि दोनों नेता शीघ्र ही मुलाकात करने पर सहमत हुए। इस बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट करके भी जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा- "अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी।हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण तथा वैश्विक शांति, समृद्धि एवं सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

यूरोप ने पाकिस्तान में सैन्य तानाशाही को मजबूत और लोकतंत्र को कमजोर किया, जयशंकर ने पश्चिम को सुनाई खरी-खरी

परमाणु ब्लैकमेल के आगे कभी नहीं झुकेगा भारत, बर्दाश्त नहीं करेंगे आतंकवाद, जर्मनी में एस जयशंकर की दो टूक

इमरान खान का तंज सुन शहबाज शरीफ को भी लगेगी मिर्ची! जनरल मुनीर के लिए कह दी ये बात

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर चला ट्रंप का 'चाबुक', अब दाखिला नहीं ले पाएंगे विदेशी छात्र, अधर में भारत के 788 छात्रों का भविष्य

'...मैं नहीं कर पाऊंगा काम', बांग्लादेश में चौतरफा घिरे मुहम्मद यूनुस; इस्तीफा देने की दी धमकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited