चीन में बवाल: जिनपिंग के अड़ियल रवैये से बिगड़ी बात,ये गलतियां पड़ रही हैं भारी
Protest In China Against Xi Jinping: चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र के अपार्टमेंट आग लगने के बाद से लोगों का गुस्सा जिनपिंग के खिलाफ बढ़ता चला गया। लोगों का आरोप है कि आग से बचने के लिए लोग बाहर की तरफ भाग रहे थे। लेकिन लोगों को सख्त कोविड नीति के कारण रोक दिया गया। जिसकी वजह से 10 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी ।
मुख्य बातें
- चीन में सख्त कोविड नीति के कारण लोगों का जीना दूभर है। । बीते रविवार को करीब 40,000 नए मामले सामने आए।
- कुछ दिन पहले चीन के बैंकों में संकट खड़ा हो गया। लोगों को अपने पैसे निकालने तक की रोक लगा दी गई थी।
- हालात ऐसे हैं कि लोगों के पास अपने घर की EMI देने के लिए पैसा नहीं है।
Protest In China Against Xi Jinping: 'शी जिनपिंग इस्तीफा दो, कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो, हम पीसीआर नहीं स्वतंत्रता चाहते हैं' चीन के विभिन्न शहरों में इस तरह के नारे लगना आम बात हो गई है। बीते अक्टूबर में शी जिनपिंग जब तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने थे। तो किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि जो जिनपिंग माओ के बाद सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं, उनके खिलाफ महज एक महीने में नारे लगने लगेंगे। और वह भी उस देश में जहां पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना जान को दावत देने जैसा है। संबंधित खबरें
यही कारण है कि 1989 के बाद से चीन में सत्ता विरोधी या लोकतंत्र समर्थक आंदोलन नहीं हुआ था। थियानमेन चौक में हुए इस छात्र आंदोलन को दबाने के लिए कम्युनिस्ट सरकार ने ऐसी बर्बरता दिखाई थी कि करीब 10 हजार लोगों की मौत हो गई थी। जिस तरह कई शहरों में जिनपिंग के खिलाफ आंदोलन हो रहे हैं, ऐसे में अब यह सवाल उठने लगे हैं कि चीनी राष्ट्रपति विरोध को दबाने के लिए क्या सख्त उठाएंगे ?संबंधित खबरें
अपार्टमेंट में लगी आग के बाद भड़का गुस्सासंबंधित खबरें
चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र के अपार्टमेंट आग लगने के बाद से लोगों का गुस्सा जिनपिंग के खिलाफ बढ़ता चला गया। 24 नवंबर को चीन के शिनजियांग प्रांत की राजधानी उरुमकी के एक अपार्टमेंट के 15वें फ्लोर पर आग लग गई थी। आग से बचने के लिए लोग बाहर की तरफ भाग रहे थे। लेकिन लोगों को सख्त कोविड नीति के कारण रोक दिया गया। जिसकी वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी । यही नहीं लॉकडाउन के कारण आग रोकने में देरी हुई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई। उरुमकी में इस हादसे का वीडियो चीन के सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। संबंधित खबरें
कई शहरों में प्रदर्शनसंबंधित खबरें
इसके बाद से चीन के कई शहरों में कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधात्मक कदमों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार झाओ नाम के एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि उसके एक मित्र को पुलिस ने पीटा और उसके दो मित्रों के खिलाफ मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया गया। उसने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने शी चिनफिंग, इस्तीफा दो, कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो, शिनजियांग से प्रतिबंध हटाओ, चीन से प्रतिबंध हटाओ, हम पीसीआर (जांच) नहीं कराना चाहते, स्वतंत्रता चाहते हैं और प्रेस की स्वतंत्रता सहित कई नारे लगाए। उरुमकी में तीन महीने से अधिक समय से लागू लॉकडाउन के खिलाफ रात में भारी प्रदर्शन हो रहे हैं। संबंधित खबरें
सोशल मीडिया और ट्विटर पर उपलब्ध कई वीडियो में लोग शंघाई समेत कई स्थानों पर प्रदर्शन करते और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) तथा देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए।ऐसा बताया जा रहा है कि कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। संबंधित खबरें
कोविड ही नहीं ये हालात भी जिम्मेदारसंबंधित खबरें
आम तौर चीन में जीनपिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की वजह सख्त कोविड नीति को माना जा रहा है। लेकिन अगर पिछले कुछ समय से चीन की आर्थिक खबरों को देखा जाय तो कई चीजें सामने नजर आती है। मसलन में अभी कुछ दिन पहले चीन के बैंकों में संकट खड़ा हो गया। लोगों को अपने पैसे निकालने तक की रोक लगा दी गई थी। जिसके खिलाफ बड़े पैमाने पर कई शहरों में प्रदर्शन हुए थे।संबंधित खबरें
इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर ने हालात बिगाड़ दिए हैं। लोगों के पास अपने घर की EMI देने के लिए पैसा नहीं है। कई शहरों में इस साल प्रॉपर्टी के दाम 20 प्रतिशत से ज्यादा गिरे हैं। हाल के महीनों में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां गई हैं। चीन में रोजगार संकट बढ़ता जा रहा है। हालात यह हैं कि चीन में 16 से 24 साल का हर पांचवां युवा बेरोजगार है।संबंधित खबरें
जिनपिंग की जिद पड़ रही है भारीसंबंधित खबरें
चीन में सख्त कोविड नीति के कारण लोगों का जीना दूभर है। WHO भी कह चुका अब दुनिया से कोरोना खत्म होने की कगार पर है। लेकिन चीन में अभी भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। बीते रविवार को करीब 40,000 नए मामले सामने आए। शंघाई जैसे प्रमुख शहरों में संक्रमण के मामलों में अप्रैल के बाद सबसे अधिक तेजी आई है।संबंधित खबरें
असल में चीन में कोरोना बढ़ने की एक बड़ी वजह कारगर वैक्सीन का नहीं होना है। चीन ने कोरोना पर लगाम कसने के लिए घरेलू वैक्सीन पर भी भरोसा किया। जिनपिंग ने भारत सहित दुनिया के प्रमुख देशों की वैक्सीन का आयात नहीं किया। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। बढ़ती सख्ती के कारण लोगों का दबा गुस्सा अब बाहर निकल रहा है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited