चीन में बवाल: जिनपिंग के अड़ियल रवैये से बिगड़ी बात,ये गलतियां पड़ रही हैं भारी

Protest In China Against Xi Jinping: चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र के अपार्टमेंट आग लगने के बाद से लोगों का गुस्सा जिनपिंग के खिलाफ बढ़ता चला गया। लोगों का आरोप है कि आग से बचने के लिए लोग बाहर की तरफ भाग रहे थे। लेकिन लोगों को सख्त कोविड नीति के कारण रोक दिया गया। जिसकी वजह से 10 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी ।

मुख्य बातें
  • चीन में सख्त कोविड नीति के कारण लोगों का जीना दूभर है। । बीते रविवार को करीब 40,000 नए मामले सामने आए।
  • कुछ दिन पहले चीन के बैंकों में संकट खड़ा हो गया। लोगों को अपने पैसे निकालने तक की रोक लगा दी गई थी।
  • हालात ऐसे हैं कि लोगों के पास अपने घर की EMI देने के लिए पैसा नहीं है।

Protest In China Against Xi Jinping: 'शी जिनपिंग इस्तीफा दो, कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो, हम पीसीआर नहीं स्वतंत्रता चाहते हैं' चीन के विभिन्न शहरों में इस तरह के नारे लगना आम बात हो गई है। बीते अक्टूबर में शी जिनपिंग जब तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने थे। तो किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि जो जिनपिंग माओ के बाद सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं, उनके खिलाफ महज एक महीने में नारे लगने लगेंगे। और वह भी उस देश में जहां पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना जान को दावत देने जैसा है।

संबंधित खबरें

यही कारण है कि 1989 के बाद से चीन में सत्ता विरोधी या लोकतंत्र समर्थक आंदोलन नहीं हुआ था। थियानमेन चौक में हुए इस छात्र आंदोलन को दबाने के लिए कम्युनिस्ट सरकार ने ऐसी बर्बरता दिखाई थी कि करीब 10 हजार लोगों की मौत हो गई थी। जिस तरह कई शहरों में जिनपिंग के खिलाफ आंदोलन हो रहे हैं, ऐसे में अब यह सवाल उठने लगे हैं कि चीनी राष्ट्रपति विरोध को दबाने के लिए क्या सख्त उठाएंगे ?

संबंधित खबरें

अपार्टमेंट में लगी आग के बाद भड़का गुस्सा

संबंधित खबरें
End Of Feed