Video : PoK में पाकिस्तान के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन, गिलगिट-बाल्टिस्तान में चरम पर लोगों का गुस्सा

Gilgit Baltistan : प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से उनका गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है। गलत नीतियों के चलते गेहूं की कीमत में तेज इजाफा हुआ है। इन दिनों पूरे पाकिस्तान में खाने की वस्तुओं को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।

Gilgit Baltistan : बढ़ी हुई महंगाई और खाने-पीने की वस्तुओं कमी को लेकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग भी अब सड़कों पर आ गए हैं। राजधानी मुजफ्फराबाद से लेकर पीओके के सभी शहरों एवं कस्बों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों ने पाकिस्तानी हुक्मरानों के खिलाफ नारेबाजी की है। गिलगिट-बाल्टिस्तान में भी भारी विरोध प्रदर्शन हुआ है। लोगों का कहना है कि उन्हें आटा और खाने-पीने की चीजें नहीं मिल पा रही हैं। लोगों ने स्थानीय अधिकारियों पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। लोग कह रहे हैं कि ट्रकों पर खाद्य-सामग्री की जो बोरियां आ रही हैं, उसे बदला जा रहा है। लोगों ने सड़कों पर टायर जलाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

पाक सरकार को कोस रहे लोगप्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से उनका गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है। गलत नीतियों के चलते गेहूं की कीमत में तेज इजाफा हुआ है। इन दिनों पूरे पाकिस्तान में खाने की वस्तुओं को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। महंगाई चरम पर है। गेहूं और आटे के लिए लोग तरस रहे हैं। गेहूं पर सरकार की ओर मिलने वाली सब्सिडी बंद हो गई है, इससे आम लोगों की परेशानी और मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

End Of Feed