PoK Protest: एक रियासत दो कानून के खिलाफ पीओके में बवाल, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस से भिड़े

PoK Protest: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद में पुलिस कार्रवाई के विरोध में आयोजित हड़ताल के दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं खुले और आम जनजीवन प्रभावित हुआ।

पीओके में विरोध प्रदर्शन

PoK Protest: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानि कि पीओके में जमकर बवाल चल रहा है। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ कश्मीरी सड़क पर उतरे हुए हैं। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई, इस दौरान पाकिस्तानी पुलिस खुलेआम फायरिंग करती दिखी।

मुजफ्फराबाद में प्रदर्शन

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद में पुलिस कार्रवाई के विरोध में आयोजित हड़ताल के दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं खुले और आम जनजीवन प्रभावित हुआ। इस दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों के पथराव करने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

घरों में कैद हुए लोग

‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, ‘जम्मू-कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी’ (जेकेजेएएसी) के आह्वान पर शुक्रवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में कामकाज बंद रखने और चक्का जाम से जुड़ी इस हड़ताल के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने के बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे घरों और मस्जिदों में रह रहे लोग भी प्रभावित हुए।

End Of Feed