गाजा पर इजरायली हमलों के खिलाफ अमेरिकी विश्वविद्यालयों में बवाल, भारतीय छात्रा सहित 550 से ज्यादा गिरफ्तार

Israel Protests in America University: गाजा पर इजरायल के हमले में मरने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने और मानवीय संकट गहराने के बाद अमेरिकी विश्वविद्यालयों में प्रदर्शनकारी छात्र इजरायल को दी जाने वाली स्कूली आर्थिक मदद रोकने और संघर्ष बढ़ाने वाली कंपनियों से दूरी बनाने की मांग कर रहे हैं।

अमेरिकी विश्वविद्यालय में इजरायल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन।

Anti-Israel Protests in America University: फिलिस्तीन के समर्थन और गाजा पर इजरायल के हमले के विरोध में पूरे अमेरिका में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। खासकर, अमेरिकी विश्वविद्यालय प्रदर्शनों के केंद्र बन गए हैं। विरोध-प्रदर्शनों के बाद अब तक अमेरिका में 550 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है प्रशासन के साथ उनका गतिरोध पैदा हो गया और और वे तब तक अपना विरोध जारी रखेंगे जब तक कि उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।
गाजा पर इजरायल के हमले में मरने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने और मानवीय संकट गहराने के बाद अमेरिकी विश्वविद्यालयों में प्रदर्शनकारी छात्र इजरायल को दी जाने वाली स्कूली आर्थिक मदद रोकने और संघर्ष बढ़ाने वाली कंपनियों से दूरी बनाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, विश्वविद्यालय परिसर में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों से यहां पढ़ने वाले यहूदी छात्र डरे हुए हैं, उनका कहना है कि ये प्रदर्शन यहूदी विरोध में प्रवेश कर गए हैं। इससे विश्वविद्यालय आने को लेकर वे आशंकित हैं।

Anti Israel Protests in America University:

भारतीय छात्रा गिरफ्तार

अमेरिका में फलस्तीन के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन करने वाली एक भारतीय छात्रा को गिरफ्तार किया गया है। भारतीय मूल की महिला छात्रा अमेरिका के प्रतिष्ठित प्रिंसटन विश्वविद्यालय में पढ़ती है। विश्वविद्यालय का कहना है कि छात्रा का नाम अचिंत्य शिवलिंगन है। अंचित्य तमिलनाडु के कोयंबटूर में जन्मी है। इस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हुई है। छात्रा को यूनिवर्सिटी ने बाहर निकाल दिया है।
End Of Feed