अपने ही देश में घिरे ट्रंप, नीतियों के खिलाफ अमेरिका में बड़े आंदोलन की तैयारी, मस्क भी सवालों के घेरे में
अमेरिका में आज ट्रंप के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी है। अमेरिका में शनिवार को ट्रंप और मस्क के खिलाफ देशभर में रैलियों की तैयारी है। ट्रंप की नीतियों के खिलाफ ये रैली हो रही है।

एलन मस्क के साथ डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका में ट्रंप की नीतियों से वहां की जनता परेशान होती दिख रही है। राष्ट्रपति बनने के डोनाल्ड ट्रंप कई कठोर फैसले ले चुके हैं। कई सरकारी विभागों से नौकरियों की छंटनी, टैरिफ पर टैरिफ, मानवाधिकार के मुद्दे और आर्थिक नीति पर ट्रंप घिरे हैं। इन मुद्दों पर अब अमेरिका में आंदोलन की तैयारी चल रही है। आयोजकों को उम्मीद है कि शनिवार का प्रदर्शन जनवरी में ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद सबसे बड़ा होगा।
ये भी पढ़ें- US China Tariff War: ट्रंप के टैरिफ पर अब चीन का पलटवार, लगा दिया अमेरिकी वस्तुओं पर 34 प्रतिशत शुल्क
1,200 से अधिक प्रदर्शनों की योजना
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कारोबारी एलन मस्क के विरोधियों ने सरकारी नौकरियों से छंटनी, अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार और अन्य मुद्दों पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ शनिवार को पूरे देश में रैली करने की योजना बनाई है। नागरिक अधिकार संगठनों, श्रमिक संघों, एलजीबीटीक्यू प्लस, अधिवक्ताओं, पूर्व सैन्यकर्मियों और चुनाव कार्यकर्ताओं सहित 150 से अधिक समूहों द्वारा 1,200 से अधिक प्रदर्शनों की योजना बनाई गई है।
वाशिंगटन में नेशनल मॉल, सभी 50 राज्यों की राजधानियों और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन की योजना बनाई गई है।
क्यों रहा है ट्रंप का विरोध
प्रदर्शनकारी हजारों संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने, सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के क्षेत्रीय कार्यालयों, विभिन्न एजेंसियों को बंद करने, प्रवासियों को निर्वासित करने, ट्रांसजेंडर लोगों के लिए सुरक्षा व्यवस्था घटाने तथा स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए संघीय वित्त पोषण में कटौती करने के ट्रंप प्रशासन के कदमों की आलोचना कर रहे हैं।
सरकार क्या बोली
टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के मालिक मस्क ने नव गठित सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के रूप में सरकारी कर्मचारियों की संख्या को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मस्क का कहना है कि वह करदाताओं के अरबों डॉलर बचा रहे हैं। प्रदर्शनों के बारे में पूछे जाने पर, राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने एक बयान में कहा कि ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप का रुख स्पष्ट है: वह हमेशा पात्र लाभार्थियों के लिए सामाजिक सुरक्षा, ‘मेडिकेयर’ और ‘मेडिकेड’ कार्यक्रम चलाएंगे। वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं का रुख अवैध विदेशियों को सामाजिक सुरक्षा, ‘मेडिकेड’ और ‘मेडिकेयर’ योजनाओं का लाभ देना है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

जेलेंस्की को रूस के साथ युद्धविराम की उम्मीद, कहा- तुर्किये में करूंगा पुतिन का इंतजार

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर आत्मघाती धमाका, दो पुलिसकर्मियों की मौत

थमेगा रूस-यूक्रेन युद्ध! तुर्की में पुतिन से मिलने को राजी हुए जेलेंस्की, क्या मानेंगे रूसी राष्ट्रपति का प्रस्ताव

Sri Lanka: सौ फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 21 की मौत, 30 घायल

सीजफायर के बाद बैकफुट पर आया पाकिस्तान, रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा छेड़ने लगे बातचीत का राग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited