10 अरब रुपए का नोटिस भेजेंगे इमरान खान, 'हकीकी आजादी मार्च’में जुटी भीड़ देख हुए गदगद

Imran Khan March: सीईसी ने तोशाखाना मामले में इमरान खान को दोषी पाते हुए उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी है। आयोग की इस कार्रवाई की वजह से इमरान खान अगले पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

'हकीकी आजादी मार्च' पर निकले हैं इमरान खान।

मुख्य बातें
  • तोशाखाना मामले में सीईसी ने इमरान खान को जानकारी छिपाने का दोषी पाया है
  • अयोग्य ठहराए जाने के बाद पीटीआई प्रमुख पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे
  • जल्द चुनाव कराने की मांग को लेकर 'हीकीकी आजादी मार्च' पर निकले हैं इमरान

Toshkhana case : अपने ‘हकीकी आजादी मार्च’को लेकर आगे बढ़ रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) पर बड़ा हमला बोला है। सोमवार को कमोक में प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि वह सीईसी सिकंदर सुल्तान रजा को 10 अरब रुपए का नोटिस भेजेंगे। सीईसी ने तोशाखाना मामले में इमरान खान को दोषी पाते हुए उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी है। आयोग की इस कार्रवाई की वजह से इमरान खान अगले पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। सीईसी का कहना है कि पीएम रहते हुए इमरान खान को जो तोहफे मिले थे उनके बारे में उन्होंने गलत जानकारी दी।

संबंधित खबरें

चुनाव आयुक्त के खिलाफ केस दायर करेंगे इमरान

संबंधित खबरें

पीटीआई का कहना है कि कमोक में भारी संख्या में लोग जुटे और रैली को अपना समर्थन दिया। मार्च के चौथे दिन भारी संख्या में लोगों के जुटने के लिए इमरान ने उन्हें धन्यवाद दिया। अपने संबोधन में पीटीआई प्रमुख ने कहा, 'सिकंदर सुल्तान आपने जो क्षति पहुंचाई है उसके लिए मैं आपसे हर्जाना वसूल करूंगा। आपने मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाए है।' इमरान ने कहा कि वह आने वाले दिनों में कोर्ट में उनके खिलाफ केस दायर करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed