Punjab: 112 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिका का तीसरा विमान
अवैध रूप से रह रहे अप्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिका का तीसरा विमान आज रात अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया।

भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिका का तीसरा विमान
अमेरिका का एक सैन्य विमान 112 भारतीयों के साथ रविवार रात अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा। यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत निर्वासित लोगों को लाने वाली तीसरी उड़ान है। सूत्रों ने बताया कि विमान रात 10:03 बजे हवाई अड्डे पर उतरा। उन्होंने बताया कि 112 निर्वासितों में से 44 हरियाणा से हैं, जबकि 33 गुजरात से, 31 पंजाब से, दो उत्तर प्रदेश से और एक-एक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से हैं। कुछ निर्वासितों के परिवार के सदस्य हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं। आव्रजन, सत्यापन और पृष्ठभूमि जांच सहित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्वासितों को उनके घर जाने की अनुमति दी जाएगी। निर्वासितों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है।
बता दें कि इससे पहले, अमेरिका से 119 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार रात अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरेगा था। यह दूसरी बार था जब डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भारतीयों को निर्वासित किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे हवाई अड्डे पर उतरा था। निर्वासित किए गए 119 लोगों में से 100 लोग सिर्फ पंजाब और हरियाणा से थे। इनमें पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का एक-एक नागरिक थे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना
इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक और विमान के अमृतसर हवाई अड्डे पर आने की संभावना पर शुक्रवार को सवाल उठाया था। मान ने केंद्र सरकार पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया था। मान ने शुक्रवार शाम अमृतसर में पत्रकारों से कहा था कि भाजपा नीत केंद्र सरकार हमेशा पंजाब के साथ भेदभाव करती है। वह राज्य को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। उन्होंने कहा था कि एक साजिश के तहत वे पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मान ने केंद्र से यह भी पूछा कि दूसरे विमान को उतारने के लिए अमृतसर हवाई अड्डे को किस मानदंड के तहत चुना गया। उन्होंने कहा कि अमृतसर को चुनने का मानदंड क्या है? केंद्र और विदेश मंत्रालय को मुझे बताना चाहिए। आपने राष्ट्रीय राजधानी के बजाय अमृतसर को क्यों चुना? आपने पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने के लिए ऐसा किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

ट्रम्प की यात्रा के दौरान कतर ने बोइंग से 160 जेट खरीदने के लिए 200 बिलियन डॉलर के सौदे पर किए हस्ताक्षर

ट्रंप ने सीरिया से हटाए प्रतिबंध, जमकर मना जश्न. राष्ट्रपति से भी की मुलाकात, 25 साल बाद हुआ ऐसा

नेपाल में मना अनोखी मौत का मातम, शोक सभा में पहुंचे भारत, चीन, भूटान के वैज्ञानिक; दुनिया में अपनी तरह की तीसरी मौत

गाजा के अस्पताल पर इजरायल का हमला, 28 लोगों की मौत

मेरी सबसे बड़ी उम्मीद एकता लाना है, मुझे युद्ध पसंद नहीं...भारत-पाक संघर्ष पर बोले ट्रंप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited