पुतिन की 'एजेंल्स ऑफ डेथ' ब्रिगेड, यूक्रेन के खिलाफ रूस की नई योजना
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई का अंजाम क्या होने वाला है इसके बारे में दुनिया सशंकित है। इन सबके बीच जेलेंस्की के हौसले को तोड़ने के लिए राष्ट्रपति पुतिन नई योजना पर काम कर रहे हैं।
यूक्रेन के साथ लड़ाई के बीच अब पुतिन एकदम नई चाल चलने वाले हैं। आज जब रूस थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। जब रूस में लोग जबरन सेना में भर्ती किए जाने की बात सुनकर भाग रहे हैं तो पुतिन को मिल रही है जांबाज पायलटस की ऐसी लेडी ब्रिगेड जिसे मौत का फरिश्ता कहा जा रहा है।बैटलफील्ड में आसमान से मौत बरसाने वाली पुतिन की एजेंल्स ऑफ डेथ कैसे गेमचेंजर साबित हो सकती है।एक दिन में 50 मिसाइलें दागने का मतलब ही यही है कि तिलमिलाए पुतिन मारकाट की मुद्रा में हैं। जंग के अंजाम से नाखुश पुतिनअब रिजर्व सैनिकों को उतारने की तैयारी कर रहे हैं।उधर पुतिन के खिलाफ पश्चिमी देशों ने माइंडगेम तेज कर दिया है। ये हैं उस प्रोपेगेंडा वॉर के कुछ प्वांइट्स जो रूस और यूक्रेन की जंग के बीच तेजी से फैलाये जा रहे हैं। पुतिन महाजंग में बीमार सैनिकों को उतारने वाले हैं या नहीं इसे लेकर तो पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।लेकिन एक बात दावे के साथ जरूर कही जा रही है और वो ये कि महाजंग में पुतिन की लेडी ब्रिगेड बहुत जल्द मोर्चा संभालने वाली है।
महाजंग में पुतिन का आखिरी हथियार!
आ गई हैं 'Angels of Death'
'गोरे' मुखड़े पे मत जाना..जान चली जाएगी!
पुतिन की किलर 'लेडी ब्रिगेड' से बचकर
वो जब आएंगी..आसमान से मौत बरसाएंगी!
बैटल फील्ड में लेडी किलर
पुतिन की इस हसीन ब्रिगेड का काम इनके नाम में ही झलकता है। दरअसल ये हैं वो लेडी किलर जो बैटलफील्ड में उतरकर आसमान से मौत बांटती हैं आप इनकी खूबसूरती पर मत जाइयेगा क्योंकि पुतिन की इस लेडी ब्रिगेड में जो जितना खूबसूरत है, वो उतना ही खूंखार है रूस की ये वो महिला पायलट्स हैं जो यूक्रेन में जंग पर जाने के लिए एकदम रेडी मोड में हैं। यानी एक तरफ चेचन कसाई कमांडर कादिरोव और दूसरी तरफ एंजेल्स ऑफ डेथ वाली ये लेडी ब्रिगेड।यानी एक तरफ चेचन कसाई कमांडर कादिरोव और दूसरी तरफ एंजेल्स ऑफ डेथ वाली ये लेडी ब्रिगेड है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
33 इजरायलियों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों को करना होगा रिहा, गाजा समझौते के बाद आजाद होने जा रहे हैं इजराइली कैदी
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited