'भारत के बजाय पुतिन चीन को ही चुनेंगे...' PM Modi के रूस दौरे से खफा हो गया अमेरिका

US Reaction on PM Narendra Modi Russia Visit: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने पीएम मोदी की रूस यात्रा पर कहा है कि एक दीर्घकालिक, भरोसेमंद साझेदार के रूप में रूस पर दांव लगाना ठीक नहीं है। अगर भारत और चीन के बीच संघर्ष होता है तो पुतिन बीजिंग का पक्ष लेंगे।

PM Modi Russia Visit
US Reaction on PM Narendra Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया रूस यात्रा के बाद से अमेरिका चिढ़ा हुआ है। अब अमेरिका ने रूस को लेकर भारत को आगाह किया है। एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि एक दीर्घकालिक, भरोसेमंद साझेदार के रूप में रूस पर दांव लगाना ठीक नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भारत और चीन के बीच संघर्ष की स्थिति में रूस, नयी दिल्ली के बजाय बीजिंग का पक्ष लेगा।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की मास्को यात्रा के बारे में टीवी चैनल एमएसएनबीसी पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। सुलिवन ने कहा, हमने भारत समेत दुनिया के हर देश को यह स्पष्ट कर दिया है कि दीर्घकालिक, भरोसेमंद साझेदार के रूप में रूस पर भरोसा करना अच्छा दांव नहीं है।

पिछले महीने अजीत डोभाल के साथ की थी बैठक
End Of Feed