स्वीडन में संसद के सामने जलाई गई पवित्र कुरान, भड़की OIC ने कहा- मुस्लिम देश लें एक्शन

Quran Burnt in Sweden: स्वीडन में पवित्र कुरान को जलाने के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं, एक बार फिर सोमवार को मुस्लिमों की पवित्र धार्मिक पुस्तक का अपमान किया गया है।

स्वीडन में पवित्र कुरान को जलाने की घटना फिर आई है सामने

स्वीडन में पवित्र कुरान को जलाने की घटना इस बार यह स्वीडन की संसद के सामने हुई है, पवित्र पुस्तक को जलाने वाले ईद उल अजहा के मौके पर पहले भी ऐसा कर चुके हैं। बताते हैं कि घटना में शामिल दोनों वही थे जिन्होंने जून के महीने में स्टॉकहोम की मुख्य मस्जिद के बाहर इसी तरह की हरकत को अंजाम दिया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed