अमेरिका के डलास पहुंचे राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहला दौरा
Rahul Gandhi US Visit: राहुल गांधी आठ से 10 सितंबर तक अमेरिका में होंगे, इस दौरान वह जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय और टेक्सास यूनिवर्सिटी में लोगों के साथ संवाद करने के साथ ही वाशिंगटन डीसी और डलास में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। विपक्ष के नेता के तौर पर उनका यह पहला अमेरिका दौरा होगा।



अमेरिका के डलास पहुंचे राहुल गांधी।
Rahul Gandhi US Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका के टेक्सास के डलास पहुंचे। वह यहां 8 से 10 सितंबर तक रहेंगे। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और व्यावहारिक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं, जो हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी।
इससे पहले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वह अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कैपिटल हिल में विभिन्न लोगों से व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत करने का मौका मिलेगा।
पित्रोदा ने कहा, राहुल निश्चित तौर पर राष्ट्रीय प्रेस क्लब में प्रेस के साथ बातचीत करेंगे, वह थिंक टैंक के लोगों से मिलेंगे और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में लोगों से मुखातिब होंगे, जिसका वाशिंगटन डीसी में भी उतना ही महत्व है।
ये होगा राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम
राहुल गांधी आठ से 10 सितंबर तक अमेरिका में होंगे, इस दौरान वह जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय और टेक्सास यूनिवर्सिटी में लोगों के साथ संवाद करने के साथ ही वाशिंगटन डीसी और डलास में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। सैम पित्रोदा के अनुसार, राहुल गांधी आज टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों, शिक्षाविदों और समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान वह कुछ टेक्नोक्रेट से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके बाद वह डलास के क्षेत्रीय नेताओं के साथ राहुल गांधी रात्रिभोज करेंगे।अगले दिन वे वाशिंगटन डीसी जाएंगे, जहां एक थिंक टैंक, नेशनल प्रेस क्लब और अन्य लोगों से बातचीत करने की योजना बना रहे हैं।
नेता विपक्ष बनने के बाद पहला अमेरिका दौरा
बता दें, नेता विपक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह पहला अमेरिका दौरा है। ऐसे में उनके दौरे पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं। इससे पहले राहुल गांधी बीते साल जून में अमेरिका गए थे। इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स से संवाद किया था और एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
अगली दौर की बातचीत के लिए रियाद पहुंचा रूसी शिष्टमंडल, अमेरिका के साथ हुई बैठक को यूक्रेन ने बताया 'सकारात्मक'
अफगानिस्तान-पाकिस्तान: एक तरफ दोस्ती पर बात तो दूसरी तरफ सीमा पर झड़प, पाक का दावा- 16 आतंकवादी मारे गए
गाजा में इजरायल के हमले जारी, अस्पताल पर IDF के हमले में प्रमुख कमांडर ढेर, और गहराया संकट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकियों के बीच कनाडा में होगा आम चुनाव, 28 अप्रैल को पड़ सकते है वोट
हमास के हमले के बाद इजराइल ने मचाई गाजा में ऐसी तबाही, अबतक मारे जा चुके हैं 50 हजार से ज्यादा लोग
GT vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
Who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025, DC vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
DC vs LSG: कौन हैं विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के जबड़े से छीन ली जीत
Mumbai: सायन-धारावी लिंक रोड पर गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में लगी आग, लगातार हो रहे धमाके
जस्टिस वर्मा ट्रांसफर: सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद HC में ठनी! 25 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited