होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अमेरिका के डलास पहुंचे राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहला दौरा

Rahul Gandhi US Visit: राहुल गांधी आठ से 10 सितंबर तक अमेरिका में होंगे, इस दौरान वह जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय और टेक्सास यूनिवर्सिटी में लोगों के साथ संवाद करने के साथ ही वाशिंगटन डीसी और डलास में कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। विपक्ष के नेता के तौर पर उनका यह पहला अमेरिका दौरा होगा।

Rahul Gandhi US VisitRahul Gandhi US VisitRahul Gandhi US Visit

अमेरिका के डलास पहुंचे राहुल गांधी।

Rahul Gandhi US Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका के टेक्सास के डलास पहुंचे। वह यहां 8 से 10 सितंबर तक रहेंगे। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चाओं और व्यावहारिक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं, जो हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी।

इससे पहले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वह अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कैपिटल हिल में विभिन्न लोगों से व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत करने का मौका मिलेगा।

पित्रोदा ने कहा, राहुल निश्चित तौर पर राष्ट्रीय प्रेस क्लब में प्रेस के साथ बातचीत करेंगे, वह थिंक टैंक के लोगों से मिलेंगे और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में लोगों से मुखातिब होंगे, जिसका वाशिंगटन डीसी में भी उतना ही महत्व है।

End Of Feed