PM Modi ने देश का अपमान किया है, मैंने नहीं- ब्रिटेन से राहुल गांधी का BJP पर पलटवार, चीन मामले पर भी सरकार को घेरा

राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के कार्यक्रमों के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी, आरएसएस, चीन, अमेरिका और भारत जोडो यात्रा समेत कई मुद्दों पर अपने विचार शेयर किए। जिसमें से कुछ को लेकर बीजेपी ने उनपर निशाना भी साधा है।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया पलटवार

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ब्रिटेन दौरे और वहां दिए गए बयानों को लेकर बीजेपी लगातार पलटवार कर रही है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर विदेशों में भारत का अपमान करने का आरोप लगाया था, जिसे लेकर अब राहुल गांधी ने पलटवार कर दिया है। उन्होंने इस मामले में पीएम मोदी के बयानों का ही उदाहरण दिया और कहा कि वो अपने देश का अपमान कभी कर ही नहीं सकते हैं।

क्या कहा राहुल ने

राहुल गांधी ने इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंडिया इनसाइट्स कार्यक्रम में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उन्होंने नहीं बल्कि पीएम मोदी ने अपने विदेश दौरों के दौरान भारत का अपमान किया है। जब उन्होंने कहा था कि आजादी के बाद भारत में कुछ भी नहीं किया गया है। राहुल गांधी ने कहा- "मुझे उनका यह कहना याद है कि....भारत में असीमित भ्रष्टाचार है। मुझे याद है कि उन्होंने विदेश में यह कहा था...मैंने कभी अपने देश का अपमान नहीं किया। मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा।" बेशक, बीजेपी को मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश करना अच्छा लगता है। यह ठीक है। लेकिन तथ्य यह है कि जिसने विदेश दौरों पर भारत को बदनाम किया है, वो भारत के प्रधानमंत्री हैं ... आपने उनका भाषण नहीं सुना है जहां उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से भारत में कुछ भी नहीं किया गया है, यह हर भारतीय माता-पिता, दादा-दादी का अपमान करता है?"

End Of Feed