Rajouri Encounter: कुलगाम के बाद अब राजौरी में सेना ने आतंकी को ठोका, मारे गिराए कुल 6 टेररिस्ट

Rajouri Encounter: मिली जानकारी के अनुसार इलाके में संदिग्ध गतिविधि के इनपुट के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था।​ एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ जारी है।

kashmir terrorist killed

जम्मू कश्मीर में मारा गया आतंकी (फाइल फोटो)

Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को लगातार भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस मार गिरा रही है। कुलगाम के बाद अब राजौरी में एक आतंकी मारा गया है। कुलगाम में शुक्रवार को ही 5 आतंकी मारे गए हैं। राजौरी में ऑपरेशन अभी भी जारी है, यहां और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

सुबह से जारी के ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि बुद्धल तहसील के गुलेर-बेहरोटे इलाके में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुबह यह मुठभेड़ हुई।

इनपुट के बाद ऑपरेशन

मिली जानकारी के अनुसार इलाके में संदिग्ध गतिविधि के इनपुट के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ जारी है।

कुलगाम मुठभेड़

इससे पहले सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रात भर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के पांच आतंकवादियों को मार गिराया। कुलगाम जिले में 18 घंटे तक चली मुठभेड़ खत्म होने के बाद कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं और इलाके की छानबीन की जा रही है। बिरदी ने कहा कि ड्रोन फुटेज के जरिए आतंकवादियों के शव पता लगाए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited