एर्दोगन ने फिर बने तुर्किये के राष्ट्रपति, तीसरे दशक तक पहुंचा शासन का दौर, पीएम मोदी ने दी बधाई

परिणामों के आधिकारिक घोषित होने से पहले एर्दोगन इस्तांबुल में अपने निवास के बाहर जश्न में गाते हुए दिखाई दिए।

Erdogan

Turkey Presidential Election: रेसेप तईप एर्दोगन ने अपने शासन को तीसरे दशक तक बढ़ाते हुए तुर्किये का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। एर्दोगन ने रविवार को वोटों की गिनती में विपक्षी नेता केमल किलिदरोग्लू को हराया। 99.43 प्रतिशत वोटों की गिनती के बाद रविवार को तुर्की की सुप्रीम इलेक्शन काउंसिल (YSK) द्वारा घोषित शुरुआती आधिकारिक परिणामों ने एर्दोगन को 52.14 प्रतिशत वोटों के साथ जीतते हुए दिखाया। किलिदरोग्लू को 47.86 प्रतिशत वोट मिले।

सीएनएन के अनुसार, परिणामों के आधिकारिक घोषित होने से पहले एर्दोगन इस्तांबुल में अपने निवास के बाहर एक कैंपने बस छत पर जश्न में गाते हुए दिखाई दिए। तुर्की का झंडा लहराते हुए उल्लासित समर्थकों की एक बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्र को धन्यवाद दिया। एर्दोगन ने कहा, हमने अपने राष्ट्र के पक्ष में राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा दौर पूरा किया। लोकतंत्र का एक दिन देने के लिए मैं अपने देश का आभार जताना चाहता हूं।

End Of Feed