फिर चमकेगी कोपेनहेगन की 400 साल पुरानी इमारत, भीषण आग के चलते हो हुई थी तबाह

Copenhagen Fire: कोपेनहेगन की 400 साल पुरानी इमारत का पुनर्निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। बता दें कि सोलह अप्रैल को तड़के लगी भीषण आग की वजह से इमारत तहस-नहस हो गई थी। आग ने इसकी तांबे की छत और प्रतिष्ठित ड्रैगन-टेल शिखर को गिरा दिया। इस इमारत का निर्माण कार्य 1615 में शुरू हुआ था।

कोपेनहेगन की 400 साल पुरानी इमारत

मुख्य बातें
  • कोपेनहेगन की ऐतिहासिक इमारत में लगी थी भीषण आग।
  • 400 साल पुरानी इमारत का शुरू होने वाला है पुनर्निर्माण कार्य।
  • 1615 में शुरू हुआ था इमारत का निर्माण कार्य।

Copenhagen Fire: कोपेनहेगन के ‘ओल्ड स्टॉक एक्सचेंज’ का आधा से अधिक हिस्सा भीषण आग से नष्ट हो जाने के पांच महीने बाद, श्रमिक 400 वर्ष पुरानी इस इमारत का पुनर्निर्माण शुरू करने वाले हैं ताकि उसका पुराना वैभव लौटाया जा सके। डेनमार्क के राजा फ्रेडरिक दशम बृहस्पतिवार को ईंट की दीवार के उस हिस्से में आधारशिला रखेंगे, जो अप्रैल के मध्य में लगी आग में बच गई थी और इसके साथ ही ऐतिहासिक इमारत का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

कब शुरू हुआ था निर्माण कार्य

डेनमार्क के ‘चैंबर ऑफ कॉमर्स’ में पुनर्निर्माण कार्य के प्रमुख लार्स डाउगार्ड जेपसेन ने कहा, ‘‘हम यह काम जल्द से जल्द शुरू करेंगे ताकि इमारत को कोपेनहेगनवासियों, डेनमार्कवासियों और विश्व के लिए फिर से तैयार किया जा सके।’’ इस इमारत का निर्माण कार्य 1615 में शुरू हुआ था और इसे पहली बार 1624 में आम लोगों के लिए खोला गया था। इमारत को डेनमार्क में डच पुनर्जागरण शैली का एक प्रमुख उदाहरण माना जाता है।

End Of Feed