FIFA 2022: फीफा विश्व कप में मिली हार के बाद फ्रांस में भड़के दंगे, सड़कों पर जमकर हुई आगजनी और पत्थरबाजी

Riots in France: फ्रांस को विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद वहां दंगे भड़क गए हैं। कई जगह पर पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। दंगाईयों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया और पुलिस पर पत्थरबाजी भी की।

दंगाईयों को खदेड़ती हुई पुलिस

FIFA World Cup: विश्व कप में अर्जेंटीना (Argentina) के हाथों मिली हार के बाद फ्रांस (France) में दंगे (Riots) भड़क उठे हैं। विनेक्स्टा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार देर रात फ्रांस में कई जगह आगजनी की घटनाएं हुई और लोग सड़कों पर उतर आए। रविवार को ही अर्जेंटीना ने विश्व कप जीतने के फाइनल मुकाबले में फ्रांस पर 4-2 से पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) से नाटकीय जीत हासिल की थी। अर्जेंटीना से हारने के बाद फ्रांस के कई शहरों में दंगे भड़क उठे। हज़ारों फ़ुटबॉल प्रशंसक पेरिस, नीस और ल्योन में सड़कों पर उतर आए।

सड़कों पर उतरे समर्थकसोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि सड़कों पर भारी हंगामा और अराजकता है तथा लोग नारेबाजी कर रहे हैं। यहां तक कि पुलिस कर्मियों ने कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों पर पत्थरों और पटाखों से हमला किया जा रहा था। एक ट्विटर यूजर ने दावा किया, 'ल्योन में एक महिला पर हमला किया गया, क्योंकि वह दंगाइयों को भगाने की कोशिश कर रही थी।'

End Of Feed