संकट में घिरे ऋषि सुनक, PM की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा, अपनी ही पार्टी की सांसद ने घेरा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है जिसके बाद पार्टी में दोबारा संकट का दौर शुरू हो गया है।

संकट में ऋषि सुनक

Rishi Sunak: कैबिनेट फेरबदल में गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त करने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक संकट में घिर गए हैं। उन्हें अपने पहले अविश्वास पत्र का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की वफादार टोरी सांसद एंड्रिया जेनकिन्स ने सुनक की जगह किसी वास्तविक कंजर्वेटिव पार्टी नेता को नियुक्त करने का आह्वान किया है। इसके बारे में उन्होंने ट्विटर पर अपने विचार रखे और अपना पत्र साझा करते हुए लिखा, बहुत हो गया... ऋषि सुनक के जाने का समय आ गया है...।

संबंधित खबरें

सांसद ने सुनक को ठहराया दोषी

संबंधित खबरें

जेनकिन्स ने लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता बोरिस जॉनसन से छुटकारा पाने के लिए भी सुनक को दोषी ठहराया, जिन्होंने संसद में गतिरोध के दौरान ब्रेक्सिट के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी। ब्रेवरमैन की बर्खास्तगी की खबर आने के तुरंत बाद टोरी सांसद भी सोशल मीडिया में अपने विचार रखने लगे हैं। उन्होंने लंदन में हाल ही में फिलीस्तीन समर्थक प्रदर्शनों के मार्च को संभालने में पुलिस के पक्षपात पर ब्रेवरमैन की टिप्पणी के जवाब में ट्विटर पर लिखा, उन्हें सच बोलने के लिए बर्खास्त किया गया। ऋषि ने गलत फैसला लिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed