ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जेलेंस्की को खिलाई बर्फी, बोले- 'मेरी मां ने बनाई थी'
Rishi Sunak: ऋषि सुनक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है-'ऐसा हर रोज नहीं होता जब यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की मेरी मां की बनाई मिठाई खाएं।'
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो बीते महीने मई का है, जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने लंदन में ऋषि सुनक के साथ मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान का वीडियो सुनक ने अब शेयर किया है।
एक इंटरव्यू में सुनक ने बताई पूरी बात
मुलाकात के दौरान हुए इस वाकये को एक इंटरव्यू में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने साझा किया है। उन्होंने बताया, मेरी मां ने एक भारतीय मिठाई यानी बर्फी बनाई थी और वह इसे मुझे खिलाना चाहती थीं। उन्होंने आगे कहा, मां से मिलकर मैंने यह मिठाई ली थी, जब अगले सोमवार को मैं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिला तो उन्होंने बताया कि उन्हें भूख लगी हुई है। इसके बाद मैंने उन्हें अपनी मां की बनाई बर्फी खिलाई। ऋषि सुनक ने कहा कि यह जानकार मेरी मां बहुत खुश हुई।
यूजर्स ने की तारीफ
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा है- शेयरिंग और केयरिंग, एक प्रधानमंत्री होने से ज्यादा जरूरी है, एक अच्छा इंसान होना। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मां की बनाई मिठाई से हम सभी की यादें जुड़ी हुई हैं। बता दें, बीते महीने मई में जेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचें थे और उन्होंने प्रधानमंत्री सुनक से मुलाकात की थी। रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद यह उनका दूसरा दौरा था। ब्रिटेन रूस के खिलाफ यूक्रेन की मदद के लिए उसे हथियारों समेत कई तरह से मदद कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited