खास है ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की कामयाबी, जो बाइडेन बोले-करता है अचंभित
ब्रिटेन के पीएम अब ऋषि सुनक होंगे। उनकी कामयाबी कई मायनों में खास है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि सुनक की कामयाबी अभूतपूर्व है।
कौन सोच सकता था कि भारतीय मूल का एक शख्स(ऋृषि सुनक) उस देश पर राज करेगा जिसने भारत को करीब ढाई शताब्दी तक गुलाम बनाकर रखा। करीब 46 दिन पहले जब टोरी पार्टी के अंदर पीएम के चेहरे को लेकर चुनाव हो रहा था तो उस वक्त ऋषि सुनक पीछे रह गए थे और बाजी लिज ट्रस के हाथ लगी। यह बात अलग है कि जिन वादों के जरिए वो अपने दल के सांसदों का विश्वास हासिल करने में कामयाब हुईं वो वादे 45 दिन में हवाहवाई हो गए और विरोध के सुर इतने तेज हुए कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। इस बात के कयास लगाए जा रहे थे बोरिस जॉनसन एक बार फिर पार्टी के अंदर अपना दावा पेश करें। लेकिन ऋषि सुनक के पास आवश्यक आंकड़े पहले से ही थे और उसके बाद जानसन से लड़ाई से पीछे हटने का फैसला कर लिया।
सुनक की कामयाबी खास
हमें खबर मिली कि ऋषि सुनक अब यूके के पीएम हैं। कल वह राजा से मिलने जाता है। यह बहुत ही आश्चर्यजनक है, आप इसे अलग तरीके से देख सकते हैं लेकिन उनकी कामयाबी ंमैटर करती है।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन आने वाले दिनों में ब्रिटेन के अगले प्रधान मंत्री ऋषि सनक के साथ बात करने और यूनाइटेड किंगडम के साथ हमारे निरंतर घनिष्ठ सहयोग के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन के रिश्ते में और मजबूती आएगी। खास बात यह है कि एक ऐसा शख्स ब्रिटेन की कमान संभालने जा रहा है जिसका संबंध भारत से है। भारत के साथ अमेरिकी रिश्ते बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। उम्मीद है कि सुनक की अगुवाई में भारत- ब्रिटेन और अमेरिका के रिश्ते नई ऊंचाई तक जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
जयशंकर ने वाशिंगटन में कीं जापान और ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें, जानें खास बातें
अमेरिकी यूजर्स के लिए फिर शुरू होगा TikTok, 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ट्रंप राजी, बोले-बहुत सारी नौकरियां बचानी हैं
रिहा की गई तीनों महिला बंधक इजराइल पहुंचीं, तेल अवीव ने भी रिहा किए 90 फिलिस्तीनी कैदी
Donald Trump: शपथ से पहले MAGA विजय रैली में गरजे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- हम अमेरिका को और अधिक महान बनाने जा रहे हैं; पढ़ें 10 बड़ी बातें
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज, कई देशों के नेता करेंगे शिरकत; मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited