दिवाली से ब्रिटेन में 'ऋषि राज' का आगाज, भारतीय मूल के सुनक होंगे यूके के नए पीएम

Rishi Sunak: पूर्व प्रधानमंत्री जॉनसन ने रविवार रात को ये कहते हुए प्रधानमंत्री पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया कि वापसी के लिए ये सही समय नहीं है। वहीं इससे पहले ट्रस ने पार्टी में अपने नेतृत्व के खिलाफ खुले विद्रोह के बाद सिर्फ 45 दिनों के बाद बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी थी।

ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री। (File Photo)

मुख्य बातें
  1. भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे यूके के नए पीएम
  2. किसी भी यूरोपीय देश के पहले हिंदू पीएम भी होंगे ऋषि सुनक
  3. लिज ट्रस की जगह लेंगे ऋषि सुनक
Rishi Sunak: ब्रिटेन (Britain) में पीएम पद की रेस से पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने के साथ ही ऋषि सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रचेंगे। 42 साल के सुनक ने सोमवार को दिवाली के मौके पर आसानी से जीत दर्ज की। बता दें कि कंजरवेटिव पार्टी के 357 सांसदों में से आधे से अधिक सांसदों ने सुनक का समर्थन किया। पार्टी का नेता बनने के लिए सुनक को कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी। वहीं ब्रिटेन का पीएम बनने के साथ ही सुनक किसी भी यूरोपीय देश के पहले हिंदू पीएम भी होंगे।
संबंधित खबरें

भारतीय मूल के ऋषि सुनक होंगे यूके के नए पीएम

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed