Britain PM Race: अगर बोरिस जॉनसन को सोमवार तक 100 वोट नहीं मिले तो ब्रिटेन के अगले पीएम होंगे ऋषि सुनक!

Britain PM Race: ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (Ex PM Boris Johnson) को वर्तमान में 59 सांसदों का समर्थन प्राप्त है और एक और उम्मीदवार पेनी मोर्डेंट के पास 29 सांसद हैं। ऋषि सुनक (Rishi Sunak) इन सबसे ज्यादा सांसदों के समर्थन के साथ सबसे आगे बने हुए हैं।

ऋषि सुनक हो सकते हैं ब्रिटेन के अगले पीएम (फोटो- AP)

अगर सबकुछ ठीक रहा था तो भारतीय मूल के ऋषि सुनक जल्द ही ब्रिटेन के पीएम बन जाएंगे। अभी इस रेस में सबसे आगे सुनक ही हैं। ब्रिटेन के वित्त मंत्री रह चुके ऋषि सुनक को अभी 142 सांसदों का समर्थन प्राप्त है, जबकि उनके विरोधी बोरिस जॉनसन के पास 59 सांसद और पेनी मोर्डेंट के पास 29 सांसद हैं।
संबंधित खबरें
अब समीकरण ये कहता है कि यदि जॉनसन और मोर्डेंट दोनों सोमवार तक 100 सांसदों का समर्थन हासिल करने में विफल रहते हैं, तो ऋषि सुनक स्वतः ही प्रधानमंत्री बन जाएंगे। गुरुवार को घोषित नियमों के तहत, अधिकतम तीन टोरी सांसद इस चुनाव में उतर सकते हैं। पार्टी ने उम्मीदवारों के लिए 100 सांसदों के समर्थन की सीमा निर्धारित की है। अभी के समय में पार्टी में कुल 357 सांसद हैं।
संबंधित खबरें
यदि तीनों चुनाव के लिए क्वालिफाई कर जाते हैं तो सांसद सोमवार को एक सांकेतिक मतदान करेंगे। जिसके बाद दो उम्मीदवार फाइनल होंगे। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लगभग 170,000 टोरी सदस्य वोटिंग के जरिए चुनाव करेंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed