Road Accident: ब्राजील में बड़ा सड़क हादसा 37 लोगों की मौत, यात्री बस और ट्रक की भिड़ंत में जिंदा जले लोग
Brazil Road Accident: ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 37 लोगों की मौत हो गई वहीं 13 लोगों को आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ
Brazil Road Accident News: दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के राज्य मिनास गेरैस में शनिवार तड़के एक बस और ट्रक की टक्कर होने से 37 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें टियोफिलो ओटोनी शहर के पास अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
अग्निशमन विभाग ने बताया कि बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और इसमें 45 यात्री सवार थे।अधिकारियों ने बताया कि बस टायर फटने से अनियंत्रित हो गयी और एक ट्रक से टकरा गई।
अग्निशमन विभाग के लेफ्टिनेंट अलोंसो ने बताया कि बचाव दल के कर्मी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
उन्होंने बताया कि अभी भी कई पीड़ितों को निकाला जाना बाकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और एक ट्रक से टकरा गई वहीं फायर डिपार्टमेंट विभाग ने बताया कि एक ग्रेनाइट ब्लॉक ने बस को टक्कर मार दी तीन यात्रियों वाली एक कार भी बस से टकराई पर तीनों बच गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited