Road Accident: ब्राजील में बड़ा सड़क हादसा 37 लोगों की मौत, यात्री बस और ट्रक की भिड़ंत में जिंदा जले लोग

Brazil Road Accident: ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 37 लोगों की मौत हो गई वहीं 13 लोगों को आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ

Brazil Road Accident News: दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के राज्य मिनास गेरैस में शनिवार तड़के एक बस और ट्रक की टक्कर होने से 37 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और उन्हें टियोफिलो ओटोनी शहर के पास अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और इसमें 45 यात्री सवार थे।अधिकारियों ने बताया कि बस टायर फटने से अनियंत्रित हो गयी और एक ट्रक से टकरा गई।

अग्निशमन विभाग के लेफ्टिनेंट अलोंसो ने बताया कि बचाव दल के कर्मी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव अभियान जारी है।

End Of Feed