बाइडेन पर भारी पड़ने लगा उम्र का तकाजा, सेहत पर रिपोर्ट से उठे सवाल, मिशेल ओबामा बनेंगी डेमोक्रेट उम्मीदवार!
Michelle Obama News: रिपब्लिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने भी इस रिपोर्ट का हवाला देकर बाइडेन की उम्मीदवारी पर सवाल उठाए हैं। रामास्वामी ने कहा है कि बाइडेन डेमोक्रेट की तरफ से उम्मीदवार नहीं बन पाएंगे।
इस साल नवंबर में हैं चुनाव।
बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर रिपोर्ट आई
रिपोर्टों में दावा किया गया है कि बाइडेन की जगह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बन सकती हैं। दरअसल, राष्ट्रपति बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि बाइडेन पर उम्र हावी हो रहा है। वे चीजें याद नहीं रख पा रहे हैं। वह मानसिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां तक कि उन्हें अपने बेटे की मौत भी याद नहीं है।
'बाइडेन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं'
रिपब्लिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने भी इस रिपोर्ट का हवाला देकर बाइडेन की उम्मीदवारी पर सवाल उठाए हैं। रामास्वामी ने कहा है कि बाइडेन डेमोक्रेट की तरफ से उम्मीदवार नहीं बन पाएंगे। उन्होंने स्पेशल काउंसल की रिपोर्ट का जिक्र किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उम्मीदवारी के लिए 'बाइडेन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।'
बेटे की मौत भी याद नहीं कर पा रहे बाइडेन
रिपोर्टों के मुताबिक स्पेशल काउंसल रॉबर्ट हर ने अपनी रिपोर्ट में ऐसी बातें कहीं हैं जो बाइडेन की उम्मीदवारी के दावे के खिलाफ जाएंगी। रॉबर्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बाइडेन यह भी याद नहीं कर पा रहे हैं कि इस साल उनके बेटे की मौत हुई। यहां तक कि ओबामा के कार्यकाल में उन्होंने उप राष्ट्रपति के रूप में काम किया, यह भी उन्हें याद नहीं। हालांकि, बाइडेन दावा करते आए हैं कि राष्ट्रपति के रूप में एक और कार्यकाल के लिए वह शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम है।
रामास्वामी ने कहा-मिशेल होंगी उम्मीदवार
न्यूज कार्यक्रम 'फॉक्स न्यूज@नाइट' में रामास्वामी से हर की रिपोर्ट पर उनकी राय पूछी गई। इस पर उन्होंने कहा, 'जो बाइडेन उम्मीदवार नहीं होंगे। मैंने यह बात पिछले साल कही थी लेकिन लोगों ने इस पर विश्वास नहीं किया। लोगों ने इसे कॉन्सिपिरेशी थियरी बताया। लेकिन मैं यह मानता हूं कि आज यह बात और ज्यादा पुख्ता हो गई है।' X पर अपने पोस्ट में रामास्वामी ने कहा कि बाइडेन की जगह डेमोक्रेट की तरफ से पूर्व पहली महिला मिशेल ओबामा उम्मीदवार हो सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम लागू, इजरायल को मिल गई बंधकों की लिस्ट, पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
नाइजीरिया में बड़ा हादसा, टैंकर में विस्फोट से 70 लोगों की मौत; कई घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited