बाइडेन पर भारी पड़ने लगा उम्र का तकाजा, सेहत पर रिपोर्ट से उठे सवाल, मिशेल ओबामा बनेंगी डेमोक्रेट उम्मीदवार!

Michelle Obama News: रिपब्लिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने भी इस रिपोर्ट का हवाला देकर बाइडेन की उम्मीदवारी पर सवाल उठाए हैं। रामास्वामी ने कहा है कि बाइडेन डेमोक्रेट की तरफ से उम्मीदवार नहीं बन पाएंगे।

इस साल नवंबर में हैं चुनाव।

Michelle Obama News: दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतांत्रिक देशों भारत और अमेरिका में इस साल चुनाव होने जा रहे हैं। दोनों देशों में सियासी पारा गरम है और नेताओं के बीच जुबानी हमले जारी हैं। सियासी घटनाक्रम भी तेजी से बदल रहे हैं। इस बीच, एक बड़ा घटनाक्रम अमेरिका की राजनीति में होता दिख रहा है। रिपोर्टों की मानी जाए तो राष्ट्रपति जो बाइडेन इस पद की दौड़ से बाहर हो सकते हैं।

संबंधित खबरें

बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर रिपोर्ट आई

संबंधित खबरें

रिपोर्टों में दावा किया गया है कि बाइडेन की जगह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार बन सकती हैं। दरअसल, राष्ट्रपति बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि बाइडेन पर उम्र हावी हो रहा है। वे चीजें याद नहीं रख पा रहे हैं। वह मानसिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां तक कि उन्हें अपने बेटे की मौत भी याद नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed