जापान में टेस्टिंग के दौरान ही रॉकेट इंजन में हुआ विस्फोट, सफेद धुएं का उठा गुबार

Japan Rocket Engine Fire: जापान के एक छोटे नए रॉकेट के इंजन में मंगलवार को कंबस्टन टेस्ट के दौरान आग लग गई। इस मामले की जांच जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी को सौंपी गई है। बता दें कि यह कंबस्टन टेस्ट तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र में हो रहा था, जहां पर टेस्टिंग के दौरान रॉकेट विस्फोट हुआ।

जापान रॉकेट इंजन विस्फोट

Japan Rocket Engine Fire: जापान के एक छोटे नए रॉकेट के इंजन में मंगलवार को कंबस्टन टेस्ट के दौरान आग लग गई। जापान की क्योडो समाचार एजेंसी के अनुसार, आग लगने के बाद धमाका हुआ और सफेद धुएं का गुबार उठने लगा। पिछले वर्ष भी परीक्षण के दौरान इसी 'एप्सिलॉन एस इंजन' में धमाके के बाद ऐसे ही आग लगी थी।

कहां हुआ विस्फोट?

जापान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में स्थित तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र के प्रतिबंधित क्षेत्र में नए रॉकेट इंजन का कंबस्टन टेस्ट हुआ, जहां पर टेस्टिंग के दौरान रॉकेट विस्फोट हुआ। जिसके बाद जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed