हूती विद्रोहियों ने इजरायली डिफेंस सिस्टम को दिया चकमा! तेल अवीव पर दागी रॉकेट; 16 घायल
Yemen Strike: यमन ने इजरायल के तेल अवीव में रॉकेट से हमला किया। इजरायली सेना के मुताबिक, रॉकेट हमले की वजह से 16 लोग घायल हो गए हैं। इसका मतलब साफ है कि इजरायल का डिफेंस सिस्टम हूती विद्रोहियों के रॉकेट को रोक पाने में कामयाब नहीं हुआ तभी तो तेल अवीव में रॉकेट गिरा जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए।
हूतियों ने तेल अवीव पर दागे रॉकेट
Yemen Strike: यमन ने इजरायल के तेल अवीव में रॉकेट से हमला किया। इजरायली सेना के मुताबिक, रॉकेट हमले की वजह से 16 लोग घायल हो गए हैं। सेना ने बताया कि शनिवार तड़के 4 बजे जब पहला रॉकेट गिरा तो हवाई हमले के सायरन बजने लगे। इस दौरान 14 लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
इसका मतलब साफ है कि इजरायल का डिफेंस सिस्टम हूती विद्रोहियों के रॉकेट को रोक पाने में कामयाब नहीं हुआ तभी तो तेल अवीव में रॉकेट गिरा जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए।
हूतियों का हमला
यह हमला यमन के हूती विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना और बंदरगाह शहर होदेदा पर इजरायली हवाई हमले के लगभग दो दिन बाद हुआ है जिसमें कम से कम 9 लोग मारे गए थे। इजरायली हमले हूती हमले की जवाबी कार्रवाई थी जिसमें एक लंबी दूरी की मिसाइल ने इजरायली स्कूल की इमारत को निशाना बनाया था।
इजरायली सेना का कहना है कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने गाजा में इजरायल हमास युद्ध के दौरान 200 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं। हूतियों ने लाल सागर और अदन की खाड़ी में जहाजों को निशाना बनाया। उनका कहना है कि जब तक गाजा में युद्ध विराम नहीं हो जाता तब तक ये हमले बंद नहीं होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited