चुनाव बाद बांग्लादेश में अरब स्प्रिंग की साजिश रचेगा अमेरिका! दिसंबर 2023 में ही रूस ने बता दिया था

Bangladesh Coup: सेंट मार्टिन द्वीप दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री व्यापार मार्गों में से एक मलक्का जलडमरूमध्य के पास स्थित है। इस द्वीप पर सैन्य अड्डा होने से किसी भी देश की ताकत बंगाल की खाड़ी में बढ़ जाएगी। माना जाता है कि इस द्वीप पर अमेरिका अपनी सेना की उपस्थिति चाहता है ताकि उसका दबदबा बंगाल की खाड़ी में बढ़ सके।

बांग्लादेश में 5 अगस्त को हुआ तख्तापलट।

मुख्य बातें
  • गत पांच अगस्त को बांग्लादेश में हसीना सरकार का हुआ तख्तापलट
  • हजारों प्रदर्शनकारियों की भीड़ ढाका में पीएम आवास में दाखिल हो गई
  • जान बचाने के लिए हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देकर वहां से भागना पड़ा
Bangladesh Coup: बांग्लादेश में गत पांच अगस्त को तख्तापलट हो गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर ढाका से भागना पड़ा। वह, फिलहाल भारत में हैं। बांग्लादेश में हुए इस हिंसक प्रदर्शन, बवाल और उत्पात के पीछे साजिश की बातें सामने आई हैं। एक तबका है जो यह मान रहा है कि बांग्लादेश की सत्ता से हसीना को बाहर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय ताकतों ने साजिश रची। कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इस तख्तापलट के पीछे अमेरिकी साजिश की भी आशंका जताई गई है। इन्हीं रिपोर्टों के बीच ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट की भी चर्चा हो रही है। यह रिपोर्ट दिसंबर 2023 की है। रिपोर्ट के मुताबिक उस समय रूस ने अमेरिका पर आरोप लगाया था कि चुनाव के बाद वह ढाका में अरब स्प्रिंग जैसा साजिश कर रहा है।

'बांग्लादेश को किया जा सकता है अस्थिर'

अगर इस रिपोर्ट को मानें तो हसीना सरकार को बेदखल करने में विदेशी ताकतों की संलिप्तता की आशंकाओं को बल मिलता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सात जनवरी के बाद बांग्लादेश को अस्थिर करने के लिए अमेरिका एक के बाद एक कई साजिशें रच रहा है। रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एमवी जखारोवा ने अपने बयान में कहा कि 'चुनाव नतीजों से यदि अमेरिका संतुष्ट नहीं हुआ तो बांग्लादेश को अस्थिर करने के लिए अरब स्प्रिंग की तरह हालात बनाने के प्रयास किए जा सकते हैं।'
End Of Feed