Russia Ukraine War: काला सागर में सीजफायर, इन जगहों पर नहीं होंगे हमले; ट्रंप ने पुतिन संग किया करार
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से जारी युद्ध जल्द ही समाप्त हो सकता है। अमेरिका लगातार रूस और यूक्रेन को मनाने की कोशिशें कर रहा है। इस बीच, अमेरिका ने मंगलवार को बताया कि रूस और यूक्रेन ने अलग-अलग सहमति जताई कि वे काला सागर में जहाजों पर हमले नहीं करेंगे और न ही एक-दूसरे की ऊर्जा सुविधाओं को निशाना बनाएंगे।

रूस-यूक्रेन सीजफायर
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से जारी युद्ध जल्द ही समाप्त हो सकता है। अमेरिका लगातार रूस और यूक्रेन को मनाने की कोशिशें कर रहा है। इस बीच, अमेरिका ने मंगलवार को बताया कि रूस और यूक्रेन ने अलग-अलग सहमति जताई कि वे काला सागर में जहाजों पर हमले नहीं करेंगे और न ही एक-दूसरे की ऊर्जा सुविधाओं को निशाना बनाएंगे।
इस समझौते से पहले सऊदी अरब में अमेरिका और यूक्रेन के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। साथ ही ट्रंप ने पुतिन के साथ वर्चुअल बातचीत भी की। तब जाकर समझौते को अंतिम रूप दिया जा सका।
रूस ने US के सामने रखी शर्त
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने कहा कि वह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर भरोसा नहीं कर सकता है। ऐसे में वह काला सागर समझौते पर तभी हस्ताक्षण करेंगे जब वाशिंगटन उसे (यूक्रेन) को इस समझौते का सम्मान करने का आदेश जारी करे। विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि हमें स्पष्ट गारंटी की आवश्यकता होगी। इस दौरान उन्होंने कीव के साथ समझौतों के दुखद अनुभवों का भी उल्लेख किया।
यह भी पढ़ें: ट्रंप की कोशिशें ला रहीं रंग, पुतिन और जेलेंस्की सीमित युद्ध विराम पर सहमत; जल्द खत्म होगी जंग!
यूक्रेन ने क्या कुछ कहा
इस समझौते को लेकर यूक्रेन का भी बयान सामने आया। बकौल रिपोर्ट, यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव ने कहा कि कीव ने काला सागर में जहाजों और एक-दूसरे के ऊर्जा ठिकानों पर हमलों में विराम लगाने पर सहमति व्यक्ति की है, लेकिन उन्होंने कहा कि कीव काला सागर के पूर्वी हिस्से के बाहर रूसी सैन्य जहाजों की किसी भी गतिविधि को उल्लंघन और खतरे के तौर पर देखेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में यूक्रेन को आत्मरक्षा करने का पूरा अधिकार होगा।
गौरतलब है कि ट्रंप दोनों पक्षों पर युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए दबाव बना रहे हैं। साथ ही वह मास्को के साथ तेजी से रिश्ते सुधारने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

North Korea: किम ने उत्तर कोरिया के नए टोही और हमलावर ड्रोन के परीक्षणों का किया निरीक्षण

व्हाइट हाउस में इस छोटे बच्चे ने की 'घुसपैठ', तो खुफिया अधिकारियों ने रोका; जानें सारा माजरा

Canada News: कनाडा के भारतवंशी सांसद चंद्र आर्य को चुनाव लड़ने से रोका, भारत सरकार से करीबी संबंध का लगाया आरोप

Tariff War: ट्रम्प का एक और धमाका! अमेरिका में अब विदेशी कारों पर लगेगा 25% टैरिफ, कहा-'यह स्थायी होगा'

नेपाल में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited