होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

रूस और यूक्रेन के बीच बन गई बात! दोनों देशों ने सैकड़ों कैदियों की अदला-बदली की

युद्ध के संकट से जूझ रही दुनिया के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। रूस और यूक्रेन में युद्ध-विराम के प्रयासों के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया। रूस और यूक्रेन ने सैकड़ों कैदियों की अदला-बदली की। युद्धबंदियों और पकड़े गए नागरिकों को रिहा करना शांति की दिशा में एक बेहतर कदम साबित हो सकता है।

Russia Ukraine WarRussia Ukraine WarRussia Ukraine War

रूस और यूक्रेन ने सैकड़ों कैदियों की अदला-बदली की।

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने 175-175 कैदियों की अदला-बदली की है। दोनों देशों के बीच तीन वर्ष पहले शुरू हुए युद्ध के बाद यह पहली बार है जब इन देशों ने इतनी बड़ी संख्या में कैदियों की अदला बदली की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, 'हम सशस्त्र बलों, नौसेना, नेशनल गार्ड, प्रादेशिक रक्षा बलों आदि में सेवाएं देते हुए हमारी स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ने वाले सैनिकों, सार्जेंट और अधिकारियों को वापस ला रहे हैं।'

संघर्ष विराम से पहले कितनी अहम है ये अदला-बदली

यूक्रेनी नेता ने इससे पहले कहा था कि सभी युद्धबंदियों और पकड़े गए नागरिकों को रिहा करना शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और इससे दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली में मदद मिलेगी। उन्होंने कई बार सभी कैदियों की अदला-बदली की मांग की थी। यूक्रेन ने कैदियों की अदला-बदली किए जाने की जानकारी ऐसे वक्त पर दी है जब अस्थायी संघर्ष विराम के बारे में बातचीत जारी है।

ट्रंप से बातचीत के वक्त किया था कैदियों को रिहा करने का वादा

दोनों युद्धरत देशों की उत्तरी सीमा के निकट यह अदला-बदली होने के कुछ ही देर बाद, कई परिवार यूक्रेन के चेर्नीहीव क्षेत्र के एक अस्पताल में पहुंच गए जहां कैदियों को लाया जाना था। कुछ देर बाद कई बसें अस्पताल परिसर में आईं और उनमें से कमजोर और थके प्रतीत होते सैनिक वाहनों से बाहर निकले। वाहनों से निकलने के दौरान से इनके चेहरे अपने लोगों को परिसर में मौजूद देखकर खिल उठे।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज