Ukraine War: यूक्रेन पर जारी है रूसी मिसाइलों की बारिश, अमेरिका की शरण में जेलेंस्की; मांगा एयर डिफेंस सिस्टम

यूक्रेन को हवाई हमले से बचाने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने G -7 समूह के नेताओं से मंगलवार को एयर डिफेंस सिस्टम की तुरंत मांग की है। G-7 देशों ने भी यूक्रेन को मदद का भरोसा दिया है। वहीं संभावना है कि रूस के हमलों से बचाने के लिए अमेरिका यूक्रेन को और मदद दे सकता है।

russia ukraine war

रूस यूक्रेन पर बरसा रहा है मिसाइल (फोटो- एपी)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • यूक्रेन पर हो रहे रूसी मिसाइल हमलों के बीच, ज़ेलेंस्की ने एयर डिफेंस सिस्टम के लिए पश्चिमी देशों से अनुरोध किया
  • अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन की रक्षा करने का वादा किया और रूसी मिसाइल हमले की निंदा की
  • यूक्रेन को रूस के मिसाइल अटैक से बचाने के लिए अमेरिका दे सकता है सी-रैम एयर डिफेंस सिस्टम

यूक्रेन पर रूस का अंधाधुंध मिसाइल हमला अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए एक नई चुनौती पेश कर सकता है। दरअसल नाटो के पूर्व सहायक महासचिव मार्शल बिलिंग्सले का मानना है कि जब तक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रूस के मिसाइल हमलों पर मजबूती से जवाब नहीं देते, तब तक पुतिन को संभावित रूप से और आधुनिक हथियारों से हमला करने से रोक पाना मुश्किल है।

बिलिंग्सले ने लंबी दूरी की HIMAR आर्टिलरी सिस्टम का उदाहरण देते हुए कहा- "हमें युद्ध के शुरुआत में ही यूक्रेन को ऐसे हथियार देने की आवश्यकता थी जो यूक्रेन हमसे मांग रहा था, लेकिन तब बाइडेन प्रशासन ने इसे देने से इनकार कर दिया था।" वहीं यूक्रेन पर हो रहे रूसी मिसाइल हमलों के बीच, ज़ेलेंस्की ने एयर डिफेंस सिस्टम के लिए पश्चिमी देशों से अनुरोध किया है। जिसपर G-7 देशों ने यूक्रेन के लिए नए सिरे से मदद करने का वादा किया है। साथ अमेरिका ने भी एयर डिफेंस सिस्टम देने की बात कही है।

बाइडेन ने यूक्रेन से आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम देने का वादा किया

व्हाइट हाउस के एक रीडआउट के अनुसार, रूसी हमले के बाद जेलेंस्की के साथ फोन कॉल पर बाइडेन ने कीव सहित पूरे यूक्रेन में रूस के मिसाइल हमलों की निंदा की है। उन्होंने इन हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। हालांकि व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि बाइडेन ने अपनी कॉल के दौरान जेलेंस्की के साथ किस एयर डिफेंस सिस्टम को देने पर चर्चा की है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो रूसी क्रूज मिसाइलों से निपटने में सक्षम है।

यूक्रेन को रूसी मिसाइलों से बचाव के लिए सी-रैम सिस्टम की जरूरत

अमेरिकी सी-रैम एयर डिफेंस सिस्टम यूक्रेनी शहरों को क्रूज मिसाइलों और कामिकाजी ड्रोन हमलों से प्रभावी ढंग से बचाने में सक्षम हैं। जानकार मानते हैं कि यूक्रेनी सेना को सी-रैम सिस्टम की रूसी हमलों के बीच बेहद जरूरत है। जानकारों के अनुसार जुलाई में ही कुछ अमेरिकी सीनेटरों ने पेंटागन को लिखे पत्र में सी-रैम डिफेंस सिस्टम को यूक्रेन को देने का प्रस्ताव रखा था। अमेरिकी सांसदों का मानना है कि सी-रैम (काउंटर रॉकेट, आर्टिलरी और मोर्टार) और एवेंजर एसएएम ऐसी प्रणालियां हैं जिन्हें प्राथमिकता के साथ यूक्रेन को दिया जाना चाहिए। जानकार मानते हैं कि अमेरिकी सेना के पास सी-रैम सिस्टम का व्यापक भंडार है। सी-रैम एक ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे मिसाइलों और आर्टिलरी शेल्स से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

एयर डिफेंस सिस्टम के वादे पर बौखलाया रुस

क्रेमलिन के एक प्रवक्ता, दिमित्री पेसकोव ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका अगर यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम देता है तो ये कदम ना सिर्फ यूक्रेन - रूस के बीच युद्ध को और बढ़ाएगा बल्कि यूक्रेन के लिए और अधिक पीड़ादायक होगा। रूस के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अमेरिका द्वारा एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी से यूक्रेन में अपने सैन्य अभियान पर रूस को कोई विशेष फर्क नहीं पड़ेगा।

राहुल उपाध्याय की रिपोर्ट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited