Ukraine War: यूक्रेन पर जारी है रूसी मिसाइलों की बारिश, अमेरिका की शरण में जेलेंस्की; मांगा एयर डिफेंस सिस्टम

यूक्रेन को हवाई हमले से बचाने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने G -7 समूह के नेताओं से मंगलवार को एयर डिफेंस सिस्टम की तुरंत मांग की है। G-7 देशों ने भी यूक्रेन को मदद का भरोसा दिया है। वहीं संभावना है कि रूस के हमलों से बचाने के लिए अमेरिका यूक्रेन को और मदद दे सकता है।

रूस यूक्रेन पर बरसा रहा है मिसाइल (फोटो- एपी)

मुख्य बातें
  • यूक्रेन पर हो रहे रूसी मिसाइल हमलों के बीच, ज़ेलेंस्की ने एयर डिफेंस सिस्टम के लिए पश्चिमी देशों से अनुरोध किया
  • अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन की रक्षा करने का वादा किया और रूसी मिसाइल हमले की निंदा की
  • यूक्रेन को रूस के मिसाइल अटैक से बचाने के लिए अमेरिका दे सकता है सी-रैम एयर डिफेंस सिस्टम

यूक्रेन पर रूस का अंधाधुंध मिसाइल हमला अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए एक नई चुनौती पेश कर सकता है। दरअसल नाटो के पूर्व सहायक महासचिव मार्शल बिलिंग्सले का मानना है कि जब तक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन रूस के मिसाइल हमलों पर मजबूती से जवाब नहीं देते, तब तक पुतिन को संभावित रूप से और आधुनिक हथियारों से हमला करने से रोक पाना मुश्किल है।

संबंधित खबरें

बिलिंग्सले ने लंबी दूरी की HIMAR आर्टिलरी सिस्टम का उदाहरण देते हुए कहा- "हमें युद्ध के शुरुआत में ही यूक्रेन को ऐसे हथियार देने की आवश्यकता थी जो यूक्रेन हमसे मांग रहा था, लेकिन तब बाइडेन प्रशासन ने इसे देने से इनकार कर दिया था।" वहीं यूक्रेन पर हो रहे रूसी मिसाइल हमलों के बीच, ज़ेलेंस्की ने एयर डिफेंस सिस्टम के लिए पश्चिमी देशों से अनुरोध किया है। जिसपर G-7 देशों ने यूक्रेन के लिए नए सिरे से मदद करने का वादा किया है। साथ अमेरिका ने भी एयर डिफेंस सिस्टम देने की बात कही है।

संबंधित खबरें

बाइडेन ने यूक्रेन से आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम देने का वादा किया

संबंधित खबरें
End Of Feed