रूस ने क्रिसमस के दिन यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को बनाया निशाना, बिफरे जेलेंस्की बोले- पुतिन ने जानबूझकर ये दिन चुना
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने क्रिसमस के त्योहार पर यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला करने के लिए रूस की निंदा की और हमले को अमानवीय बताया।
क्रिसमस के दिन रूस का यूक्रेन पर हमला
Russia Attacks Ukraine's Energy Infrastructure: रूस ने बुधवार को यूक्रेन के ऊर्जा को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला किया। इस हमले की वजह से यूक्रेन के एक ताप विद्युत संयंत्र को नुकसान पहुंचा और स्थानीय लोगों को क्रिसमस की सुबह मेट्रो स्टेशन में शरण लेनी पड़ी। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हालुशेंको ने फेसबुक पर दिए एक बयान में बताया कि रूस ने फिर से ऊर्जा ढांचे पर बड़े पैमाने पर हमला किया है। यूक्रेन की वायु सेना ने देश के पूर्व में खार्किव, द्निप्रो और पोल्टावा क्षेत्रों पर कई मिसाइलों के दागे जाने की चेतावनी दी है।
जेलेंस्की ने बताया अमानवीय हमला
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने क्रिसमस के त्योहार पर यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला करने के लिए रूस की निंदा की और हमले को अमानवीय बताया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ऐसे हमलों के लिए सोच-समझकर योजना बनाने और समय देने की जरूरत होती है और ये कभी भी सहज निर्णय नहीं होते हैं।
जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, हर बड़े रूसी हमले की तैयारी के लिए समय की आवश्यकता होती है। यह कभी भी एक सहज निर्णय नहीं होता है। यह एक जानबूझकर किया गया विकल्प है - न केवल लक्ष्य का बल्कि समय और तारीख का भी। आज, पुतिन ने जानबूझकर हमले के लिए क्रिसमस को चुना। इससे अधिक अमानवीय क्या हो सकता है? बैलिस्टिक सहित 70 से अधिक मिसाइलें, और सौ से अधिक हमलावर ड्रोन। लक्ष्य हमारे ऊर्जा बुनियादी ढांचे हैं। वे यूक्रेन में ब्लैकआउट के लिए लड़ना जारी रखे हुए हैं।
जेलेंस्की ने यूक्रेनी सेना के प्रयासों की सराहना की जिन्होंने 50 से अधिक मिसाइलों और कई ड्रोनों को रोका, उन्होंने कसम खाई कि रूस की आक्रामकता यूक्रेन को नहीं तोड़ेगी या क्रिसमस को खराब नहीं करेगी। उन्होंने लिखा, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार हमारे रक्षक 50 से अधिक मिसाइलों और बड़ी संख्या में ड्रोन को मार गिराने में कामयाब रहे। दुर्भाग्य से हम निशाना भी बने हैं। अब तक, कई क्षेत्रों में बिजली गुल है। बिजली इंजीनियर काम कर रहे हैं जितनी जल्दी हो सके बिजली आपूर्ति बहाल करें। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो देश के लिए काम कर रहे हैं, जो युद्ध ड्यूटी पर हैं, जो हमारे आसमान की रक्षा कर रहे हैं। रूसी बुराई यूक्रेन को नहीं तोड़ेगी और क्रिसमस को खराब नहीं करेगी।
यूक्रेन के विद्युत ग्रिड पर रूस का 13वां हमला
ऊर्जा मंत्री हरमन हालुशेंको ने कहा, बिजली वितरण प्रणाली संचालक बिजली प्रणाली को हुए नुकसान के प्रभाव को सीमित करने के लिए खपत न्यूनतम करने के उपाय किये गए हैं। जैसे ही सुरक्षा स्थिति अनुकूल होगी बिजली कर्मी नुकसान का आकलन करेंगे। यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी बिजली कंपनी डीटीईके ने कहा कि रूस ने बुधवार सुबह उसके एक ताप विद्युत संयंत्र पर हमला किया। उसने बताया कि इस साल यूक्रेन के विद्युत ग्रिड पर रूस का यह 13वां हमला है।
डीटीईके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्सिम टिमचेंको ने एक्स पर कहा, क्रिसमस मना रहे लाखों शांतिप्रिय लोगों को भीषण सर्दी में ऊष्मा प्रणाली से वंचित करना एक पथभ्रष्ट और शैतानी कार्य है, जिसका जवाब दिया जाना चाहिए। क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने टेलीग्राम पर बताया कि खार्किव को निशाना बनाकर कम से कम सात हमले किए गए, जिससे पूरे शहर में आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
आपको विश्वास नहीं होगा...ऐसा क्या कर दिया बाइडन ने कि भड़क उठे डोनाल्ड ट्रंप, कर दिया बड़ा ऐलान
कजाकिस्तान में लैंड करते ही क्रैश कर गया अजरबैजान एयरलाइंस का विमान, 30 से अधिक की मौत की आशंका, देखिए वीडियो
Thailand: चौराहे के बीच में 3 कारें आपस में टकराईं, 1 की मौत, 8 घायल- Video
यूनुस सरकार ने अवामी लीग के खिलाफ न्यायपालिका को बनाया हथियार, शेख हसीना के बेटे ने लगाए गंभीर आरोप
ग्रीनलैंड और पनामा के बाद अब ट्रंप ने कनाडा को दिखाई आंख, कह दी ये बड़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited