सेवस्तोपोल में हमले के बाद रूस का बड़ा कदम, ड्रोन हमले के बदले अनाज निर्यात रोका
Russia: ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने रूसी दावों की निंदा की और रूस के आरोपों को मनगढंत बताया। ब्रिटेन ने कहा कि यूक्रेन में अपने अवैध कब्ज़े और विनाशकारी रवैये से ध्यान भटकाने के लिए रूसी रक्षा मंत्रालय झूठे दावों का सहारा ले रहा है। ब्रिटेन के पूर्व सैन्य खुफिया और रक्षा अधिकारी फिलिप इनग्राम ने रूस पर हमला बोलते हुए कहा कि नॉर्ड स्ट्रीम पर हमले से रूस को फायदा है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन। (File Photo)
- रूस ने ब्रिटिश नौसेना पर नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइनों पर आतंकवादी हमला करने का आरोप लगाया
- गैस सप्लाई रोक कर रूस ने यूक्रेन युद्ध को एक वैश्विक युद्ध में तब्दील कर दिया है
- अनाज निर्यात रोकने पर रूस को जी 20 समूह से बाहर करने की अपील: जेलेंस्की
Russia: रूस के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने ब्रिटिश नौसेना पर नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइनों पर आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) कर क्षतिग्रस्त करने का बड़ा आरोप लगाया है। रूस ने शनिवार को ब्रिटिश रॉयल नेवी पर बयान जारी करते हुए कहा कि ब्रिटिश नौसेना ने ना सिर्फ बाल्टिक सागर (Baltic Sea) में हुए नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइनों पर हमले किए, बल्कि शनिवार को काला सागर में रूसी बेड़े के जहाजों पर हुए ड्रोन हमले (Drone Attack) के लिए भी रूस ने रॉयल ब्रिटिश सेना के उसी स्पेशल यूनिट को कसूरवार ठहराया है जिसने नॉर्ड स्ट्रीम में ब्लास्ट किया था।
रूस पहले भी नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइन में विस्फोट के लिए पश्चिमी देशों को दोषी ठहरा चुका है, लेकिन रूस ने पहले कभी भी इस बात का खुलासा नहीं किया था कि पाइपलाइनों के नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है। रूस ने कहा है कि पश्चिमी देशों ने उसे सितंबर में नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइनों के विस्फोट की अंतरराष्ट्रीय जांच में भाग लेने की अनुमति नहीं दी।
नॉर्ड स्ट्रीम पर हमले को ब्रिटेन ने बताया मनगढंत
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने रूसी दावों की निंदा की और रूस के आरोपों को मनगढंत बताया। ब्रिटेन ने कहा कि यूक्रेन में अपने अवैध कब्ज़े और विनाशकारी रवैये से ध्यान भटकाने के लिए रूसी रक्षा मंत्रालय झूठे दावों का सहारा ले रहा है। ब्रिटेन के पूर्व सैन्य खुफिया और रक्षा अधिकारी फिलिप इनग्राम ने रूस पर हमला बोलते हुए कहा कि नॉर्ड स्ट्रीम पर हमले से रूस को फायदा है। रूस यूरोपीय संघ और पश्चिमी देशों के खिलाफ अपना आर्थिक युद्ध जारी रखना चाहता है। गैस सप्लाई रोक कर रूस ने यूक्रेन युद्ध को एक वैश्विक युद्ध में तब्दील कर दिया है।
ड्रोन हमले के बाद रूस ने अनाज निर्यात रोका
रूस ने इस बीच कहा कि यूक्रेन की सेना ने शनिवार को रूस के कब्जे वाले क्रीमिया के सबसे बड़े शहर सेवस्तोपोल में ब्लैक सी बेड़े से जहाजों पर हमला किया। रूस ने ड्रोन हमले के बाद बड़ा फैसला लेते हुए ब्लैक सी के पोर्ट से एक्सपोर्ट रोक दिया है। रूस का कहना है कि ब्लैक सी में ग्रेन कॉरिडोर को सुरक्षित रखने के लिए वॉरशिप मकारोव की तैनाती की गई थी, लेकिन अब जब यूक्रेन ने यहां अटैक कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है तो ऐसे में वो अनाज एक्सपोर्ट नहीं कर पाएगा। वहीं रूस का यह फैसला पश्चिमी देशों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है क्योंकि यदि अनाज नहीं मिलेगा तो कई देशों में भूखमरी के हालात हो जाएंगे।
जी 20 समूह से कड़ी प्रतिक्रिया की अपील- जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अनाज निर्यात पर रोक के फैसले पर संयुक्त राष्ट्र और जी 20 समूह से एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की अपील की है। जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा कि ये अफ्रीका और एशिया के कई देशों में बड़े पैमाने पर अकाल पैदा करने की कोशिश है। जेलेंस्की ने कहा कि रूस के अनाज निर्यात रोकने पर उसे जी 20 समूह से बाहर कर दिया जाना चाहिए। वहीं अमेरिका समेत तमाम NATO मेंबर्स रूस के इस फैसले से नाराज हैं और इसे इंसानियत के खिलाफ बताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राहुल राज वर्त्तमान में टाइम्स नाउ में सीनियर रिपोर्टर के पद पर कार्यरत हैं। राहुल पिछले 7 साल से टीवी मीडिया से जुड़े हुए हैं। राहुल राजनीति, अंतरराष...और देखें
वो तीन इजराइली लड़कियां, जिन्हें हमास करेगा कैद से आजाद, 2023 में किया गया था अपहरण
Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम लागू, इजरायल को मिल गई बंधकों की लिस्ट, पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited