सेवस्तोपोल में हमले के बाद रूस का बड़ा कदम, ड्रोन हमले के बदले अनाज निर्यात रोका

Russia: ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने रूसी दावों की निंदा की और रूस के आरोपों को मनगढंत बताया। ब्रिटेन ने कहा कि यूक्रेन में अपने अवैध कब्ज़े और विनाशकारी रवैये से ध्यान भटकाने के लिए रूसी रक्षा मंत्रालय झूठे दावों का सहारा ले रहा है। ब्रिटेन के पूर्व सैन्य खुफिया और रक्षा अधिकारी फिलिप इनग्राम ने रूस पर हमला बोलते हुए कहा कि नॉर्ड स्ट्रीम पर हमले से रूस को फायदा है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन। (File Photo)

मुख्य बातें
  1. रूस ने ब्रिटिश नौसेना पर नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइनों पर आतंकवादी हमला करने का आरोप लगाया
  2. गैस सप्लाई रोक कर रूस ने यूक्रेन युद्ध को एक वैश्विक युद्ध में तब्दील कर दिया है
  3. अनाज निर्यात रोकने पर रूस को जी 20 समूह से बाहर करने की अपील: जेलेंस्की

Russia: रूस के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने ब्रिटिश नौसेना पर नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइनों पर आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) कर क्षतिग्रस्त करने का बड़ा आरोप लगाया है। रूस ने शनिवार को ब्रिटिश रॉयल नेवी पर बयान जारी करते हुए कहा कि ब्रिटिश नौसेना ने ना सिर्फ बाल्टिक सागर (Baltic Sea) में हुए नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइनों पर हमले किए, बल्कि शनिवार को काला सागर में रूसी बेड़े के जहाजों पर हुए ड्रोन हमले (Drone Attack) के लिए भी रूस ने रॉयल ब्रिटिश सेना के उसी स्पेशल यूनिट को कसूरवार ठहराया है जिसने नॉर्ड स्ट्रीम में ब्लास्ट किया था।

रूस पहले भी नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइन में विस्फोट के लिए पश्चिमी देशों को दोषी ठहरा चुका है, लेकिन रूस ने पहले कभी भी इस बात का खुलासा नहीं किया था कि पाइपलाइनों के नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है। रूस ने कहा है कि पश्चिमी देशों ने उसे सितंबर में नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइनों के विस्फोट की अंतरराष्ट्रीय जांच में भाग लेने की अनुमति नहीं दी।

नॉर्ड स्ट्रीम पर हमले को ब्रिटेन ने बताया मनगढंत

End Of Feed