रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, यूक्रेन पर एक साथ दागे 188 Drone; मची तबाही

यूक्रेन की ओर से मिुली जानकारी के अनुसार यूक्रेनी वायु रक्षा स‍िस्‍टम ने 17 क्षेत्रों में 76 ड्रोन मार गिराए, जबकि 96 अन्य से संपर्क टूट गया। बयान में कहा गया है कि पांच ड्रोन कथित तौर पर बेलारूस के साथ यूक्रेन की सीमा पार कर गए।

रूस के हमले में तबाह हुई बिल्डिंग (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला
  • यूक्रेन पर दाग दिए 188 ड्रोन
  • यूक्रेन में कई इमारतें तबाह

रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है। रूस ने एक साथ 150 से ज्यादा ड्रोन यूक्रेन पर दाग दिए हैं। इसकी जानकारी खुद यूक्रेन ने दी है। इस हमले में यूक्रेन को काफी नुकसान पहुंचा है, कई इलाकों की बिजली कट गई है।

ड्रोन के साथ मिसाइल भी दागे

रूस ने यूक्रेन पर रात भर में 188 लड़ाकू ड्रोन दागे। दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से यह रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला है। यह बात यूक्रेनी वायु सेना ने मंगलवार को कही। वायु सेना ने एक बयान में कहा क‍ि ड्रोन के अलावा, रूस ने चार इस्कैंडर-एम बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं।

End Of Feed