ICBM Missiles: यूक्रेन पर रूस ने गिराईं बेहद खतरनाक ICBM मिसाइलें, क्या होती हैं इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल?
Russian ICBM Missiles Attack on Ukraine: रूस की ओर से यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है, जानें क्या होती हैं इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल?
रूस ने यूक्रेन के द्निप्रो शहर पर ICBM मिसाइलों से हमला किया है
मुख्य बातें
- रूस ने यूक्रेन के द्निप्रो शहर पर ICBM मिसाइलों से हमला किया है
- ICBM Missiles की रेंज करीब 5500 किलोमीटर से ज्यादा है
- यह मिसाइल 24,500 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से टारगेट की तरफ बढ़ती है
Russian ICBM Missiles Attack on Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब बेहद खतरनाक मोड़ लेता दिख रहा है, बताते हैं कि रूस ने यूक्रेन के द्निप्रो शहर पर ICBM मिसाइलों से हमला किया है, ICBM मिसाइल बेहद खतरनाक मानी जाती है और रूस ने इस जंग में पहली दफा इसका इस्तेमाल किया है, जानिए ICBM मिसाइल की रेंज और उसकी मारक क्षमता आदि के बारे में और ये कैसे काम करती है।
ICBM मिसाइल हमले ने कई महत्वपूर्ण इमारतों और ढांचों को नष्ट कर दिया, ये मिसाइलें रूस के अस्त्राखान इलाके से दागी गई थीं बता दें कि . दोनों देशों के बीच जारी इस लड़ाई में पहली बार इंटरकॉन्टीनेंट बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है।
रूस की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल काफी खतरनाक माना जाती है, पर ऐसा बता रहे हैं कि यूक्रेन में जो इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की उसमें परमाणु चार्ज नहीं था ये राहत की बात रही। यूक्रेन की वायुसेना ने इस हमले की पुष्टि की है, ICBM मिसाइल के अलावा किंझल हापरसोनिक और केएच-101 क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल इस हमले में किया गया है।
ICBM Missiles के बारे में जान लें
अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM Missiles) एक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी सीमा 5,500 किलोमीटर (3,400 मील) से अधिक है, जिसे मुख्य रूप से परमाणु हथियार वितरण (एक या अधिक थर्मोन्यूक्लियर वारहेड वितरित करना ) के लिए डिज़ाइन किया गया है। रासायनिक और जैविक हथियारों को भी अलग-अलग प्रभावशीलता के साथ वितरित किया जा सकता है, लेकिन उन्हें कभी भी आईसीबीएम पर तैनात नहीं किया गया है।
ऐसे देश जिनके पास परिचालन आईसीबीएम हैं
अधिकांश आधुनिक डिज़ाइन कई स्वतंत्र रूप से लक्षित पुन: प्रवेश वाहन (एमआईआरवी) का समर्थन करते हैं, जिससे एक मिसाइल कई वारहेड ले जा सकती है, जिनमें से प्रत्येक एक अलग लक्ष्य पर हमला कर सकता है। संयुक्त राज्य अमेरिका , रूस , चीन , फ्रांस , भारत , यूनाइटेड किंगडम , इज़राइल और उत्तर कोरिया ही ऐसे देश हैं जिनके पास परिचालन आईसीबीएम हैं।
ICBM Missiles की रेंज के बारे में जान लें
ICBM Missiles की रेंज 5,500 किलोमीटर (3,400 मील) से अधिक है, यह 24,500 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से टारगेट की तरफ बढ़ती है और जब एक बार ये आगे बढ़ती है तो एयर डिफेंस सिस्टम भी इसे रोकने में अक्षम होता है ऐसा बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका और अन्य देशों ने यूक्रेन में बंद कर दिए अपने दूतावास, सता रहा रूस के हमले का डर
क्या होता है इंटरकॉन्टिनेंटल (ICBM Missiles) ?
इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल या आईसीबीएम (ICBM Missiles) एक सतह-से सतह पर मार करने वाले एक हथियार है और ये लम्बी दूरी तक मार कर सकते हैं, बताते हैं कि इसकी एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक भी इनकी मारक-दूरी होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited