ICBM Missiles: यूक्रेन पर रूस ने गिराईं बेहद खतरनाक ICBM मिसाइलें, क्या होती हैं इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल?

Russian ICBM Missiles Attack on Ukraine: रूस की ओर से यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है, जानें क्या होती हैं इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल?

रूस ने यूक्रेन के द्निप्रो शहर पर ICBM मिसाइलों से हमला किया है

मुख्य बातें
  1. रूस ने यूक्रेन के द्निप्रो शहर पर ICBM मिसाइलों से हमला किया है
  2. ICBM Missiles की रेंज करीब 5500 किलोमीटर से ज्यादा है
  3. यह मिसाइल 24,500 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से टारगेट की तरफ बढ़ती है

Russian ICBM Missiles Attack on Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब बेहद खतरनाक मोड़ लेता दिख रहा है, बताते हैं कि रूस ने यूक्रेन के द्निप्रो शहर पर ICBM मिसाइलों से हमला किया है, ICBM मिसाइल बेहद खतरनाक मानी जाती है और रूस ने इस जंग में पहली दफा इसका इस्तेमाल किया है, जानिए ICBM मिसाइल की रेंज और उसकी मारक क्षमता आदि के बारे में और ये कैसे काम करती है।

ICBM मिसाइल हमले ने कई महत्वपूर्ण इमारतों और ढांचों को नष्ट कर दिया, ये मिसाइलें रूस के अस्त्राखान इलाके से दागी गई थीं बता दें कि . दोनों देशों के बीच जारी इस लड़ाई में पहली बार इंटरकॉन्टीनेंट बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है।

रूस की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल काफी खतरनाक माना जाती है, पर ऐसा बता रहे हैं कि यूक्रेन में जो इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की उसमें परमाणु चार्ज नहीं था ये राहत की बात रही। यूक्रेन की वायुसेना ने इस हमले की पुष्टि की है, ICBM मिसाइल के अलावा किंझल हापरसोनिक और केएच-101 क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल इस हमले में किया गया है।

End Of Feed