होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

तबाह हुआ यूक्रेन! जेलेंस्की का दावा- रूस ने एक हफ्ते में दागे 1220 हवाई बम, 850 से अधिक ड्रोन, 40 मिसाइल

ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी आने वाले दिनों में सऊदी अरब में रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों के साथ शांति वार्ता शुरू करेंगे। ऐसे में जेलेंस्की का दावा इसे एक अलग रूप दे सकता है, हालांकि जेलेंस्की भी अपने दावों को लेकर सवालों के घेरे में हैं।

russia ukraine attackrussia ukraine attackrussia ukraine attack

रूस के हमले में तबाह यूक्रेन का हिस्सा

यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने पिछले एक हफ्ते में उसके इलाकों में बमों और मिसाइलों की बारिश कर दी है। जेलेंस्की ने दावा किया है कि एक हफ्ते में रूस ने यूक्रेन पर 40 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं। साथ ही 850 से ज्यादा ड्रोन दागे गए हैं।

ये भी पढ़ें- जिस तानाशाह को ट्रंप ने बताया था स्मार्ट, वही अमेरिका को बनाना चाहता है निशाना, तैयार कर रहा ICBM मिसाइल

जेलेस्की का दावा

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को दावा किया कि रूस ने इस हफ्ते यूक्रेन के खिलाफ 1,220 हवाई बम, 850 से अधिक ड्रोन और 40 से अधिक मिसाइलें लॉन्च की हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रूस युद्ध को जारी रखना चाहता है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, "रूस को, अपनी वर्तमान स्थिति में, सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए युद्ध की जरुरत है, और वह हर दिन यूक्रेन पर बमबारी करके लड़ाई जारी रखने की अपनी मंशा साबित करता है।"

End Of Feed