नहीं मान रहा रूस! यूक्रेन के शहर पर किया रॉकेट हमला, 17 की गई जान; 28 जख्मी

Russia Ukraine War Row: वैसे, यह घातक हमला ऐसे समय हुआ था, जब रूसी बलों के खिलाफ यूक्रेन को समर्थन देने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कीव की यात्रा पर पहुंचे थे।

Russia Ukraine War Row: रूस की ओर से यूक्रेन के एक शहर पर बुधवार को रॉकेट हमला कर दिया गया। इस अटैक में कम से कम 17 लोगों की जान चली गई, जबकि 28 लोग जख्मी हुए। अधिकारियों ने इस बारे में समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस को बताया कि रूसी गोलाबारी के चलते पूर्वी यूक्रेन के कोस्तियानतिनिव्का शहर के बाजार में ये मौतें हुईं।

एपी के पत्रकारों ने शहर में हमले के बाद मौके पर लाशें देखीं। अफरा-तफरी के माहौल के बीच वहां पर आपातकालीनकर्मी बाजार में लगी आग बुझा रहे थे। यूक्रेन के पीएम डेनिस शिमहाल ने बताया कि रूसी हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कम से कम 28 लोगों के घायल होने की खबर है।

End Of Feed