नहीं मान रहा रूस! यूक्रेन के शहर पर किया रॉकेट हमला, 17 की गई जान; 28 जख्मी
Russia Ukraine War Row: वैसे, यह घातक हमला ऐसे समय हुआ था, जब रूसी बलों के खिलाफ यूक्रेन को समर्थन देने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कीव की यात्रा पर पहुंचे थे।
Russia Ukraine War Row: रूस की ओर से यूक्रेन के एक शहर पर बुधवार को रॉकेट हमला कर दिया गया। इस अटैक में कम से कम 17 लोगों की जान चली गई, जबकि 28 लोग जख्मी हुए। अधिकारियों ने इस बारे में समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस को बताया कि रूसी गोलाबारी के चलते पूर्वी यूक्रेन के कोस्तियानतिनिव्का शहर के बाजार में ये मौतें हुईं।
एपी के पत्रकारों ने शहर में हमले के बाद मौके पर लाशें देखीं। अफरा-तफरी के माहौल के बीच वहां पर आपातकालीनकर्मी बाजार में लगी आग बुझा रहे थे। यूक्रेन के पीएम डेनिस शिमहाल ने बताया कि रूसी हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में कम से कम 28 लोगों के घायल होने की खबर है।
Russia Ukraine War Row 2
अधिकारियों के अनुसार, रूसी हमले में 20 दुकानें, बिजली लाइनें, प्रशासनिक भवन आदि क्षतिग्रस्त हो गए। वैसे, यह घातक हमला ऐसे समय हुआ था, जब रूसी बलों के खिलाफ यूक्रेन को समर्थन देने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन कीव की यात्रा पर पहुंचे।
इस बीच, अमेरिकी अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि ब्लिंकन की यात्रा का मकसद तीन महीने के दौरान यूक्रेन के जवाबी हमले का आकलन करना और अमेरिकी समर्थन जारी रखने का संकेत देना भी है।
ब्लिंकन ने आगे बताया, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यूक्रेन के पास वह सब कुछ हो जो उसे चाहिए, न केवल जवाबी कार्रवाई में सफल होने के लिए ... हम अपने साझेदारों के साथ काम करते रहने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं क्योंकि वे एक मजबूत अर्थव्यवस्था और मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करेंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited