होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम की घोषणा तो हुई, पर नहीं रुके यूक्रेनी शहरों पर हवाई हमले; फिर किया ड्रोन अटैक

Russia Ukraine War: युद्धविराम के बीच यूक्रेन पर रूस का कहर कम नहीं हो रहा है। रूस ने कीव के खिलाफ बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया। जिसमें सात लोग घायल हो गए। यह हमला रूस और यूक्रेन में एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमलों पर 30 दिन के युद्धविराम के एक हफ्ते से भी कम समय में हुआ है।

russia attack ukraine dronerussia attack ukraine dronerussia attack ukraine drone

रूस के हमले में तबाह हुई बिल्डिंग (फाइल फोटो)

Russia Launches Massive Drone Attack against Kiev: रूस ने कीव के खिलाफ रात में ड्रोन हमला किया, जिसमें कई आवासीय इमारतों को निशाना बनाया गया। इस हमले में सात लोग घायल हो गए। कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि हमलों में कम से कम सात लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को घटनास्थल पर ही चिकित्सा उपचार दिया गया।

आग की चपेट में आ गईं दो आवासीय इमारतें

अधिकारियों के अनुसार, शहर के द्निप्रोव्स्की जिले में दो आवासीय इमारतें आग की चपेट में आ गईं। मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि ड्रोन के मलबे से एक इमारत के ऊपरी मंजिलों पर आग लग गई। कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको के अनुसार, उसी जिले में एक दूसरे अपार्टमेंट भवन की 20वीं मंजिल पर भी हमला हुआ। इससे पहले, ड्रोन का मलबा उस क्षेत्र में स्थित एक कैटरिंग फैसिलिटी पर गिरा था।

उन्होंने बताया कि ड्रोन के टुकड़े पोडिल्स्की जिले में दो ऊंची इमारतों पर भी गिरे, जिससे दोनों स्थानों पर आग लग गई। आपातकालीन सेवाओं को हमले वाली जगहों पर भेज दिया गया है। हताहतों और नुकसान की पूरी जानकारी अभी भी अपडेट की जा रही है।

End Of Feed