रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम की घोषणा तो हुई, पर नहीं रुके यूक्रेनी शहरों पर हवाई हमले; फिर किया ड्रोन अटैक
Russia Ukraine War: युद्धविराम के बीच यूक्रेन पर रूस का कहर कम नहीं हो रहा है। रूस ने कीव के खिलाफ बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया। जिसमें सात लोग घायल हो गए। यह हमला रूस और यूक्रेन में एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमलों पर 30 दिन के युद्धविराम के एक हफ्ते से भी कम समय में हुआ है।



रूस के हमले में तबाह हुई बिल्डिंग (फाइल फोटो)
Russia Launches Massive Drone Attack against Kiev: रूस ने कीव के खिलाफ रात में ड्रोन हमला किया, जिसमें कई आवासीय इमारतों को निशाना बनाया गया। इस हमले में सात लोग घायल हो गए। कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि हमलों में कम से कम सात लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को घटनास्थल पर ही चिकित्सा उपचार दिया गया।
आग की चपेट में आ गईं दो आवासीय इमारतें
अधिकारियों के अनुसार, शहर के द्निप्रोव्स्की जिले में दो आवासीय इमारतें आग की चपेट में आ गईं। मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि ड्रोन के मलबे से एक इमारत के ऊपरी मंजिलों पर आग लग गई। कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको के अनुसार, उसी जिले में एक दूसरे अपार्टमेंट भवन की 20वीं मंजिल पर भी हमला हुआ। इससे पहले, ड्रोन का मलबा उस क्षेत्र में स्थित एक कैटरिंग फैसिलिटी पर गिरा था।
उन्होंने बताया कि ड्रोन के टुकड़े पोडिल्स्की जिले में दो ऊंची इमारतों पर भी गिरे, जिससे दोनों स्थानों पर आग लग गई। आपातकालीन सेवाओं को हमले वाली जगहों पर भेज दिया गया है। हताहतों और नुकसान की पूरी जानकारी अभी भी अपडेट की जा रही है।
युद्धविराम के एक हफ्ते से भी कम समय में हुआ हमला
तैमूर तकाचेंको ने बताया कि शहर के अन्य जिलों में ड्रोन के मलबे के कारण आग लग गई और संपत्ति को नुकसान पहुंचा। द्निप्रोव्स्की जिले के एक खुले क्षेत्र में आग लग गई, जबकि शेवचेन्कीव्स्की जिले में एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। क्लिट्स्को ने बताया कि होलोसिव्स्की जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में भी मलबा गिरा। कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, रात भर राजधानी में कई विस्फोट हुए, जबकि शहर में वायु रक्षा इकाइयां सक्रिय रहीं।
यह हमला रूस और यूक्रेन में एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमलों पर 30 दिन के युद्धविराम के एक हफ्ते से भी कम समय में हुआ है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत के बाद क्रेमलिन ने 18 मार्च को युद्धविराम की घोषणा की थी, लेकिन इससे मॉस्को के यूक्रेनी शहरों पर हवाई हमले रुके नहीं हैं। तकाचेंको ने कहा, 'आज, रूसी एक बार फिर अपनी 'शांति की इच्छा' प्रदर्शित कर रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
भारत ने म्यांमार के लिए 'ऑपरेशन ब्रह्मा' किया शुरू, IAF राहत सामग्री की पहली खेप लेकर पहुंची यांगून
PM मोदी भारत के महान प्रधानमंत्री और मेरे मेरे अच्छे दोस्त, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ टैरिफ डील पर दिया बड़ा बयान
नेपाल में बिगड़े हालात, अब तक 100 से अधिक राजशाही समर्थक गिरफ्तार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
म्यांमार में भूकंप से तबाही, कम से कम 1000 लोगों की मौत, 1670 से अधिक घायल; जानें अब कैसे हैं हालात
युद्ध विराम के बाद से इजरायल ने पहली बार बेरूत पर किया हमला, हिजबुल्लाह को पहुंचाई गहरी चोट
Gangaur Mehndi Design 2025: गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर, कमल की ट्रेंडी मेहंदी, गणगौर के लिए सेलेक्ट करें, सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो
BJP की सांठगांठ के कारण बैंकिंग क्षेत्र संकट में, जूनियर कर्मचारी परेशान, राहुल ने बोला सरकार पर हमला
EXCLUSIVE: सिकंदर में कास्ट करने से पहले रश्मिका को बिल्कुल नहीं जानते थे सलमान खान, इंस्टाग्राम पर देखी थी रील
Surya Grahan 2025 Today Time: लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए शहर अनुसार ग्रहण की टाइमिंग
Surya Grahan For Pregnant Ladies 2025: सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को क्या नहीं करना चाहिए, जानिए बुरे प्रभाव से बचने के उपाय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited