कीव का दावा-रूस ने मिसाइल-ड्रोन से किया बड़ा हमला, हमले के लिए बॉम्बर का हुआ इस्तेमाल

Russia Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार सुबह कई जगहों पर धमाके सुनाई पड़े। तड़के कई जगहों पर हुए ड्रोन हमलों के बाद यूक्रेन की सेना ने रूसी मिसाइलों एवं ड्रोन हमले की चेतावनी जारी की। इसके कुछ घंटे बाद बाद कीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।

russia ukraine war

रूस-यूक्रेन युद्ध।

Russia Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी कीव में सोमवार सुबह कई जगहों पर धमाके सुनाई पड़े। तड़के कई जगहों पर हुए ड्रोन हमलों के बाद यूक्रेन की सेना ने रूसी मिसाइलों एवं ड्रोन हमले की चेतावनी जारी की। इसके कुछ घंटे बाद बाद कीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी। यूक्रेन की वायु सेना ने लोगों को बताया कि रूस का 11 टीयू-95 बॉम्बर आसमान में था और इससे मिसाइलें दागी गईं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कीव के बाहर वायु रक्षा प्राणालियां हमलों से निपटने के लिए सक्रिय थीं।

पोलैंड की सीमा के नजदीक हुए हमलेस्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उत्तर पश्चिमी शहर लुत्सक में विस्फोट सुने गए। हमलों में एक अपार्टमेंट को क्षति पहुंची। इस हमले में कोई हताहत हुआ है कि नहीं, इस बारे में वे जानकारी जुटा रहे हैं। वहीं, पोलैंड की सेना के ऑपरेशनल कमांड ने कहा कि रूसी हमलों के बाद फाइटर प्लेन एक्टिवेट कर दिए गए क्योंकि रूसी हमलों में पोलैंड की सीमा पर यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से को निशाना बनाया गया था। बता दें कि यूक्रेन ने गत शनिवार को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाया। इसे देखते हुए अमेरिकी दूतावास ने पिछले सप्ताह चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि इस मौके पर रूस की तरफ से बड़ा हमला हो सकता है। इस चेतावनी के बाद यूक्रेन को ऐसे बड़े हमले होने की आशंका थी।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में फिर बिगड़े हालात, छात्रों और अंसार ग्रुप के बीच हुई झड़प में कई घायल

24 फरवरी 2022 से दोनों देशों में जारी है जंग

रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर हमला किया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है। अब तक इस युद्ध में दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है। रूस ने खारकीव सहित यूक्रेन के कई इलाकों पर रूस का कब्जा हो चुका है लेकिन अब यूक्रेन भी आक्रामकता दिखा रहा है। अगस्त के पहले सप्ताह में उसकी फौज रूस के क्रुस्क इलाके में दाखिल हुई और उसे अपने नियंत्रण में ले लिया। यूक्रेन ड्रोन के जरिए भी रूस के शहरों पर हमले कर रहा है। सोमवार को उसके एक ड्रोन को रूसी सेना ने मास्को के ऊपर मार गिराया। इस ड्रोन का मलबा एक बहुमंजिला इमारत पर गिरा। मलब से इमारत को नुकसान पहुंचा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited