सैनिकों के बदले उत्तर कोरिया को एयर डिफेंस मिसाइलें भेज रहा रूस, दक्षिण कोरिया का बड़ा दावा

North Korea Russia News: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिन वोनसिक ने दावा किया है कि रूस ने उत्तर कोरिया को सैनिकों के बदले एयर डिफेंस मिसाइलें दी हैं। इसके अलावा रूस ने उत्तर कोरिया को आर्थिक सहायता और विभिन्न सैन्य तकनीकें भी मुहैया कराई हैं।

North Korea Kim Jong Un and Russia Vladimir Putin

North Korea Russia News: रूस और यूक्रेन के खिलाफ जंग में उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौजूदगी ने दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है। खुद अमेरिका और यूक्रेन यह दावा कर चुके हैं कि उत्तर कोरिया ने रूस की मदद के लिए अक्टूबर में 10,000 से ज्यादा सैनिकों भेजा है। इनमें से कई सैनिक यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूसी सैनिकों का साथ दे रहे हैं। इस बीच दक्षिण कोरिया ने रूस और उत्तर कोरिया के बीच हुई सीक्रेट डील का खुलासा किया है।

दक्षिण कोरिया के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि रूस ने उत्तर कोरिया को सैनिकों के बदले एयर डिफेंस मिसाइलें दी हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिन वोनसिक ने एक टीवी कार्यक्रम में यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि रूस ने प्योंगयांग के एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए मिसाइलें और अन्य उपकरण मुहैया कराए हैं।

एयर डिफेंस मजबूत करना चाहता है उत्तर कोरिया

कई पर्यवेक्षकों का कहना है कि प्योंयांग को अपनी हवाई रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता महसूस हो रही है क्योंकि पिछले महीने उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर प्योंगयांग में प्रचार पत्रक गिराने का आरोप लगाया था। पर्यवेक्षकों के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने धमकी दी थी कि अगर फिर से पत्रक गिराए गए तो वह सैन्य कार्रवाई करेगा। हालांकि दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि कथित ड्रोन उड़ानों के पीछे उसका हाथ था या नहीं।

End Of Feed