रूस ने कीव समेत 11 शहरों को बनाया निशाना, यूक्रेन ने 83 में से 43 मिसाइलों को किया नष्ट

Russia-Ukraine Attack: रूस की ओर से किए गए मिसाइल हमलों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों से मजबूती से डटे रहने की अपील करते हुए अपने टेलीग्राम अकाउंट पर कहा कि रूस हमें नष्ट करने और पृथ्वी से हमारा नामो-निशान मिटाने की कोशिश कर रहा है। कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेन के आंतरिक मंत्री के सलाहकार रोस्तस्लाव स्मिरनोव के हवाले से कहा कि कीव पर हमले में आठ लोग मारे गए हैं जबकि 24 लोग घायल हुए हैं।

रूस ने कीव समेत कई शहरों पर दागीं 83 मिसाइलें।

मुख्य बातें
  1. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत 11 शहरों को मिसाइल से बनाया निशाना
  2. यूक्रेन ने 83 में से 43 मिसाइलों को नष्ट करने का किया दावा
  3. कीव पर हुए हमले में आठ लोगों की मौत, 24 घायल

Russia-Ukraine Attack: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले करीब 8 महीनों से युद्ध जारी है। इस बीच सोमवार को यूक्रेन ने दावा किया कि उसे निशाना बनाकर रूस की ओर से 83 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से 43 मिसाइलों (Missiles) को उसने नष्ट कर दिया। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके करीब 11 शहरों में मिसाइल से हमले किए, जिसमें ल्वीव, तेरनोपिल, खमेलनित्सकी, जितोमिर और क्रोपिव्नित्स्की शामिल हैं। जर्मनी दूतावास के बाहर भी मिसाइल गिरी है।

संबंधित खबरें

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत 11 शहरों को मिसाइल से बनाया निशाना

संबंधित खबरें

वहीं रूस की ओर से किए गए मिसाइल हमलों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने यूक्रेन के लोगों से मजबूती से डटे रहने की अपील करते हुए अपने टेलीग्राम अकाउंट पर कहा कि रूस हमें नष्ट करने और पृथ्वी से हमारा नामो-निशान मिटाने की कोशिश कर रहा है। कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेन के आंतरिक मंत्री के सलाहकार रोस्तस्लाव स्मिरनोव के हवाले से कहा कि कीव पर हुए हमले में आठ लोग मारे गए हैं जबकि 24 लोग घायल हुए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed