Russia Ukraine Conflict:सोच कर भी सिहरन, सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने किया ऐलान

रूस और यूक्रेन के बीच संकट में सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने भी उतरने का ऐलान कर दिया है।

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का रूप और रुख घातक हो चला है। पुतिन का स्पष्ट तौर पर कहना है कि जर्मनी ने नेटो के साथ जाकर गलती की है। तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर न्यूक्लियर अटैक जैसी नौबत आती है तो हम किसी के पूछेंगे नहीं। इसका अर्थ यह है कि आने वाले समय में कोई बड़ा खतरा पूरी दुनिया के सिर पर मंडरा रहा है। इन सबके बीच उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने भी बयान जारी कर दिया है। अब किम जोंग उन की अमेरिका के साथ तनातनी किसी से छिपी नहीं है। अब ऐसी सूरत में लड़ाई का रुख क्या होगा आप खुद समझ सकते हैं। किम जोंग ने कहा कि अगर किसी दूसरे देश की आड़ में उन पर निशाना बनाने की कोशिश की गई तो वो माकूल जवाब देंगे।

संबंधित खबरें

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed