Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर की Air Strike, चार बच्चों समेत 25 की मौत; दो महीने में सबसे बड़ा हमला

Russia Ukraine War: रूस ने कीव के एक आवासीय अपार्टमेंट पर मिसाइल हमला किया। बताया जा रहा है कि जिस जगह हमला हुआ, वहां करीब 109 लोग रहते थे। मिसाइल हमले में अपार्टमेंट के 27 फ्लैट पूरी तरह से बर्बाद हो गए।

Russia Ukraine War

रूस-यूक्रेन युद्ध

Russia Air strikes in Ukraine: रूस-यूक्रेन के बीच जंग छिड़े एक साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है। दोनों शहरों में भारी तबाही हुई है और दोनों ओर जान-माल का नुकसान उठाना पड़ा है। इसके बावजूद न ही यूक्रेन झुकने को तैयार है और न ही रूस रुकने को। ऐसे में दोनों देशों के बीच जारी इस संघर्ष के खत्म होने के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। इस बीच रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर फिर से हमला बोला है।

जानकारी के मुताबिक, रूस की ओर से हवाई हमला शुक्रवार को किया गया, जब लोग सो रहे थे। इस हमले में करीब 25 लोग मारे गए हैं, बताया जा रहा है कि इसमें चार बच्चे भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूस की ओर से करीब दो महीने बाद यूक्रेन पर यह सबसे बड़ा हमला है। यह हमला ऐसे समय पर किया गया है, जब यूक्रेन की ओर से खबरें आई हैं कि वह अपने इलाकों को रूस के कब्जे से वापस लेने के लिए बड़े हमले की तैयारी कर रहा है।

अपार्टमेंट को बनाया गया निशानायूक्रेन की ओर से सामने आईंं खबरों के मुताबिक, रूसी मिसाइल ने उमाल कस्बे के एक आवासीय अपार्टमेंट को निशाना बनाया, जिसके बाद देखते ही देखते पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो गई और यहां आग लग गई। अधिकारियों का कहना है कि चार बच्चों समेत 23 लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया, जिस जगह पर हमला किया गया, वहां करीब 109 लोग रहते थे। हमले में 27 फ्लैट पूरी तरह तबाह हो गए।

देनिप्रो में दो की मौतवहीं, रूसी मिसाइल हमले में दक्षिण-पूर्वी शहर देनिप्रो में एक बच्चे समेत 31 साल की महिला की मौत हो गई। हालांकि, मास्को की ओर से कहा गया है कि उसने यूक्रेनी सैनिकों के आरक्षित स्थानों को टारगेट किया था, जिससे कि मोर्चे पर पहुंचने से उन्हें रोका जा सके। बता दें, जंग की शुरुआत में भी रूस ने कीव जैसे बड़े यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited