यूक्रेन के पास खत्म हो रहा ब्रह्मास्त्र का बारूद, आखिर कब तक रूस के सामने टिक सकेंगे जेलेंस्की?

Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ यूक्रेन जंग में बीते एक साल से खड़ा हुआ है, लेकिन इसे और आगे बढ़ा पाना मुश्किल है। दरअसल, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन के पास हथियारों और गोला-बारूद का स्टॉक तेजी से खत्म हो रहा है। ऐसे में यूक्रेन इस जंग को और नहीं खींच सकता।

रूस-यूक्रेन युद्ध

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़े एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। इन एक सालों में दोनों देशों ने भयंकर तबाही देखी है। जान-माल का भयानक नुकसान हुआ है। इसके बावजूद दोनों देशों के एक-दूसरे पर हमले कम नहीं हुए हैं। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि यह जंग कहां जाकर रुकेगी।

इन सबके बीच रूस की ओर से यूक्रेन पर एक बार फिर से हवाई हमले तेज कर दिए गए हैं। रूसी मिसाइलें इस बार यूक्रेन के रिहायसी इलाकों को निशाना बना रही हैं। ओमान और निप्रो शहर से मौत की खबरें सामने आई हैं, तो कीव में भी बमबाजी तेज कर दी गई है। यह सब तब हो रहा है, जब यूक्रेन काउंटर अटैक की तैयारी में जुटा हुआ है। हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन इस जंग में रूस के खिलाफ ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगा। इसका कारण यूक्रेन के पास खत्म होते हथियारों और गोला-बारूद को बताया गया है।

यूक्रेनी अधिकारी खुद मान रहे हथियारों की कमीएक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेनी अधिकारी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उनके पास हथियारों की कमी है। यूक्रेनी सेना के एक कमांडर का कहना है कि यह जंग पहले से ही एक साल से ज्यादा खिंच चुकी है। अगर यह चार से पांच साल और चलती है, तो हमारे पास इतने हथियार नहीं हैं कि हम रूस का मुकाबला कर सकें। ऐसे में यूक्रेन इस समय अपने हथियारों का सोच समझ कर प्रयोग कर रहा है।

End Of Feed