'इन इलाकों को तुरंत छोड़ दें...' रूस में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, पुतिन ने लगाई इमरजेंसी

Russia Ukraine War: ​रूसी धरती पर छह अगस्त को शुरू हुए यूक्रेन के आश्चर्यजनक हमले ने क्रेमलिन को हिलाकर रख दिया है। सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि यूक्रेन का कुर्स्क अभियान द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद रूस पर सबसे बड़ा हमला है और इसमें बख्तरबंद वाहनों तथा तोपखाने से लैस 10 हजार से अधिक यूक्रेनी सैनिक शामिल हो सकते हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध

Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच जंग एक बार फिर तेज हो गई है। दोनों देशों के बीच खास तौर पर बेलगोरोद, कुर्स्क और ब्रायंस्क क्षेत्र को निशाना बनाया गया है। इस बीच रूस में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दूतावास की ओर से कहा गया है कि बेलगोरोद, कुर्स्क और ब्रायंस्क क्षेत्र में रहने वाले भारतीय नागिरकों को आवश्यक सावधानी बरतने की जरूरत है।
इसके साथ ही भारतीय दूतावास ने कहा है कि हाल ही में हुई सुरक्षा घटनाओं के मद्देनजर विशेष सुरक्षा उपाय करने की जरूरत है और अस्थायी रूप से इन क्षेत्रों से बाहर चले जाने की सलाह दी जाती है। बता दें, बीते छह अगस्त से यूक्रेन ने रूसी धरती पर हमले तेज कर दिए हैं, जिस कारण बहुत से लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

बेलगोरोद में लगाई गई इमरजेंसी

रूस के बेलगोरोद सीमा क्षेत्र में यूक्रेन की सेना की जबरदस्त गोलाबारी के कारण बुधवार को आपातकाल घोषित कर दिया गया, क्योंकि यूक्रेनी सेना लगातार दूसरे सप्ताह निकटवर्ती कुर्स्क क्षेत्र में सीमा पार से बड़े पैमाने पर घुसपैठ की कोशिश कर रही है। इस बीच, यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उनके देश का रूसी क्षेत्र पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है।
End Of Feed